जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के बीच खेले जा रहे क्रिकेट में मैच में शिवाजी पार्क के 6क इलाके में ऑनलाइन सट्टा चल रहा है।
इस सूचना पर सीओ सिटी आदित्य पूनिया के नेतृत्व में शिवाजी पार्क थाना पुलिस और क्यूआरटी टीम ने दबिश कार्रवाई कर सटोरिए हरीश कुमार उर्फ मग्गड़ पुत्र फूलचंद पंजाबी निवासी 6क 155-156 शिवाजी पार्क अलवर, हन्नी पुत्र दर्शन कुमार निवासी टंडूबाड़ा थाना शहर रेवाड़ी-हरियाणा और भारत लखानी पुत्र ठाकुरदास लखानी निवासी काजीबाड़ा थाना शहर रेवाड़ी-हरियाणा को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 2.05 लाख रुपए नगद, 16 मोबाइल, 2 लेपटॉप व एक एलईडी जब्त किए हैं।
सटोरियों के पास से 1.53 करोड़ रुपए का सट्टे का हिसाब-किताब भी मिला है। पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ धोखाधड़ी, आईटी एक्ट और आरपीजीओ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गौरतलब है कि अलवर में कई सटोरिये अब भी सक्रिय हैं। यह लोग दिल्ली, गुरुग्राम और जयपुर से सट्टेबाजी कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि सट्टेबाजी के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।