अलवरPublished: May 12, 2023 05:18:01 pm
Anand Mani Tripathi
ITI BBA Bsc Students Commit Robbery : अलवर के सदर थाना इलाके के मदनपुरी गांव हुई डकैती की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया। वारदात को अंजाम देने वाले मुल्जिमों में आईटीआई, बीबीए और बीएससी के छात्र शामिल हैं।
ITI BBA Bsc Students Commit Robbery : अलवर के सदर थाना इलाके के मदनपुरी गांव हुई डकैती की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले 4 मुल्जिमों को गिरफ्तार किया है तथा वारदात में शामिल 4 बाल अपचारियों को निरुद्ध किया गया है। विशेष बात यह है कि वारदात को अंजाम देने वाले मुल्जिमों में आईटीआई, बीबीए और बीएससी के छात्र शामिल हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि सदर थाना इलाके के मदनपुरी गांव निवासी राजेन्द्र मीणा के घर में 5 मई की रात एक बजे अज्ञात बदमाश घुसे और देसी कट्टे का भय दिखाकर परिवार को बंधक बना लिया। इसके बाद घर में रखे पांच लाख रुपए से भरा बैग और सोना-चांदी के जेवरात आदि लूट ले गए थे।