scriptजयपुर रेंज IG एस. सेंगाथिर ने किया 6 जिलों के पुलिस अधीक्षकों से ऑनलाइन संवाद, अधिकारियों को दिए महत्वपूर्ण निर्देश | Jaipur Range IG S. Sengathir Took Meeting Of SP's | Patrika News

जयपुर रेंज IG एस. सेंगाथिर ने किया 6 जिलों के पुलिस अधीक्षकों से ऑनलाइन संवाद, अधिकारियों को दिए महत्वपूर्ण निर्देश

locationअलवरPublished: Sep 17, 2020 07:59:22 am

Submitted by:

Lubhavan

जयपुर रेंज पुलिस महानिदेशक एस सेंगाथिर ने ऑनलाइन संवाद कर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए

Jaipur Range IG S. Sengathir Took Meeting Of SP's

जयपुर रेंज IG एस. सेंगाथिर ने किया 6 जिलों के पुलिस अधीक्षकों से ऑनलाइन संवाद, अधिकारियों को दिए महत्वपूर्ण निर्देश

अलवर. जयपुर रेंज आईजी एस. सेंगाथिर की अध्यक्षता में बुधवार को ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग व वेबीनार के जरिए रेंज के 6 जिलों के अलवर, भिवाड़ी, झुंझनू, जयपुर ग्रामीण,दौसा सहित सीकर जिले के सामुदायिक पुलिस परिवार ग्राम रक्षकों के साथ लाइव सुरक्षा संवाद किया। वेबीनार में अलवर एसपी तेजस्वनी गौतम, भिवाड़ी एसपी राममूर्ति जोशी, दौसा एसपी मनीष अग्रवाल, जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा, झुंझुनू एसपी जगदीश चंद्र शर्मा सहित सीकर एसपी गगनदीप सिंगला सहित रेंज के जिलों के ग्राम रक्षक सीधे संवाद से जुड़े। जबकि अलवर जिले से 4 ग्राम रक्षक सीधे सुरक्षा संवाद से जुड़े।
पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि रेंज स्तर पर प्रथम ग्राम रक्षक सुरक्षा संवाद के दौरान ग्राम रक्षकों की भूमिका, कार्यक्षेत्र, कर्तव्य सहित पुलिस विभाग व समाज में उनकी महत्ता के बारे में चर्चा की गई। साथ ही सभी जिलों के ग्राम रक्षकों के प्रथम सुरक्षा संवाद से जुडऩे के लिए उन्हें धन्यवाद व्यक्त किया और पुलिस व आमजन का सहयोग करने की अपेक्षा की गई। साथ ही सुरक्षा संवाद के अंतर्गत विभिन्न समूह के साथ भी लाइव संवाद किया जाएगा। इसमें विभिन्न समूह जैसे विद्यालय व महाविद्यालयों के छात्र व छात्राएं, बैंक अधिकारी व कर्मचारी, चिकित्सालय हेल्थ सेंटर के कर्मचारी अधिकारी, आशा सहयोगिनियों आदि शामिल है। संवाद के दौरान पुलिस विभिन्न समूह से जुडऩे का प्रयास करेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो