scriptअगर रक्षाबंधन पर घर जाने की सोच रहे हैं तो पढ़ लें यह खबर, जयपुर से चलने वाली यह ट्रेनें रहेंगी रद्द | Jaipur Station Train Cancelled Due To Railway Yard Work | Patrika News
अलवर

अगर रक्षाबंधन पर घर जाने की सोच रहे हैं तो पढ़ लें यह खबर, जयपुर से चलने वाली यह ट्रेनें रहेंगी रद्द

Jaipur Station Train Cancel : रेलवे यार्ड के कार्य के चलते जयपुर स्टेशन से कुछ ट्रेनों का आवागमन फिलहाल बंद रहेगा।

अलवरAug 10, 2019 / 10:29 am

Lubhavan

Jaipur Station Train Cancelled Due To Railway Yard Work

अगर रक्षाबंधन पर घर जाने की सोच रहे हैं तो पढ़ लें यह खबर, जयपुर से चलने वाली यह ट्रेनें रहेंगी रद्द

अलवर. Jaipur Station Train Cancel : जयपुर में रेलवे यार्ड ( jaipur junction ) का कार्य किए जाने के कारण ( train cancel ) अगस्त माह में कई ट्रेनें बाधित रहेंगी। बरेली-भुज ट्रेन का शनिवार को डायर्वजन रहेगा।
यह ट्रेन ( अलवर ) से नहीं निकलेगी। ( train cancelled ) इस गाड़ी का आगे 13, 17, 24 अगस्त को भी डायवर्जन किया जाएगा। इसी तरह किशनगंज-अजमेर ट्रेन भी 23 अगस्त तक अलवर से नहीं निकलेगी। जिसका रेवाड़ी -फुलेरा की तरफ से डायवर्जन रहेगा। दिल्ली-बांद्रा ट्रेन का डायवर्जन भी रेवाड़ी फुलेरा से रहेगा।
कल से इलाहबाद जयपुर खातीपुरा तक

इलाहबाद-जयपुर एक्सपे्रस ट्रेन 11 से 23 अगस्त तक खातीपुरा स्टेशन तक ही जाएगी। इसी तरह जयपुर-इलाहबाद ट्रेन 12 से 24 तक खातीपुरा से ही मिलेगी।

जयपुर-हिसार नहीं आएगी 12 से
जयपुर-हिसार ट्रेन 12 अगस्त से 26 अगस्त तक और जयपुर-चण्डीगढ़ ट्रेन 11 से 25 अगस्त तक निरस्त रहेगी। इसी तरह अजमेर-अमृतसर ट्रेन 12, 14, 19 व 21 अगस्त को निरस्त रहेगी। अधिक जानकारी के लिए रेलवे से सम्पर्क जरूर करें। कई बार ट्रेनों के संचालन में आंशिक बदलाव भी कर दिया जाता है।
ये ट्रेनें प्रभावित होंगी

12983 अजमेर-चंडीगढ़ 25 अगस्त को रद्द—12984 चंडीगढ़-अजमेर 26 अगस्त को रद्द—15269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद 15 व 22 अगस्त को रद्द—15270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर 18 व 25 अगस्त को रद्द—19263 पोरबंदर-दिल्ली सराय 24 अगस्त को रद्द—19264 दिल्ली सराय-पोरबंदर 26 अगस्त को रद्द—19407 अहमदाबाद-वाराणसी 22 अगस्त को रद्द—19408 वाराणसी-अहमदाबाद 24 अगस्त को रद्द—19565 ओखा-देहरादून 23 अगस्त को रद्द—19566 देहरादून-ओखा 25 अगस्त को रद्द—19601 उदयपुर-न्यूजलपाईगुडी 17 व 24 अगस्त को रद्द—19602 न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर 19 व 26 अगस्त को रद्द—19611 अजमेर-अमृतसर ट्रेन 15, 17 व 22 अगस्त को रद्द—19614 अमृतसर-अजमेर 16, 18 व 23 अगस्त को रद्द—19613 अजमेर-अमृतसर 12, 14, 19 व 21 अगस्त को रद्द—19612 अमृतसर-अजमेर 13, 15, 20 व 22 अगस्त को रद्द—19717 जयपुर-चंडीगढ़ 11 से 26 अगस्त तक रद्द—19718 चंडीगढ़-जयपुर 12 से 27 अगस्त तक रद्द—22985 उदयपुर-दिल्ली सराय 17 व 24 अगस्त को रद्द—22986 दिल्ल सराय-उदयपुर 18 व 25 अगस्त को रद्द—79701 जयपुर-हिसार 12 से 26 अगस्त तक रद्द—79702 हिसार-जयपुर 12 से 26 अगस्त तक रद्द16 व 23 अगस्त को रद्द—09731 जयपुर-दिल्ली कैंट 13, 15, 16, 20, 22, 23 व 27 अगस्त को रद्द—09732 दिल्ली कैंट-जयपुर 13, 15, 16, 20, 22, 23 व 27 अगस्त को रद्द रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो