Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कनिष्का जैन वैराग्य की राह पर, बनेंगी साध्वी, 11 को जोधपुर में लेंगी दीक्षा

बड़ौदामेव कस्बे में 1 दिसम्बर को निकलेगा वरघोड़ा। जिनवाणी का अध्ययन करते हुए उनके मन में वैराग्य भावना हुई जागृत

less than 1 minute read
Google source verification

लक्ष्मणगढ़/बड़ौदामेव. क्षेत्र के बड़ौदामेव कस्बा निवासी कनिष्का जैन साध्वी बनेंगी। इसके लिए कनिष्का का बडौदामेव कस्बे में वरघोड़ा निकाला जाएगा और कनिष्का जैन 11 दिसम्बर को जोधपुर में दीक्षा लेंगी।

पालीवाल जैन समाज के महामंत्री बालकृष्ण जैन ने बताया कि बड़ौदामेव कस्बा निवासी 20 वर्षीय कनिष्का जैन सुपोत्री कंवर पाल जैन व सुपुत्री पवन कुमार जैन वैराग्य की राह पर चलकर आचार्य भगवंत हीराचंद के सान्निध्य में 11 दिसम्बर को दीक्षा लेकर जैन साध्वी बनेंगी। समाज के अध्यक्ष जगदीश जैन ने बताया कि पल्लीवाल समाज की कनिष्का जैन पुत्री पवन जैन का परिवार बड़ौदामेव कस्बे में रहता है। कनिष्का का लक्ष्य जैन परम्पराओं व संस्कृति को आगे बढ़ाने के साथ आगमो की रक्षा करना है।

पांचवीं में पढ़ाई के दौरान ही त्याग दिया रात्रि भोजन

कनिष्का जैन के पिता पवन व माता मधु जैन ने बताया कि कनिष्का जब पांचवीं व छठी कक्षा में पढ़ती थीं, तभी से रात्रि भोजन का त्याग कर दिया था। धीरे-धीरे जमीकंद आदि का भी त्याग कर दिया। 12वीं कक्षा पास करने के बाद वह नीट की तैयारी में जुट गईं। नीट की तैयारी के साथ जैन आगमों का भी अध्ययन करने लगीं। जिनवाणी का अध्ययन करते हुए उसके मन में वैराग्य भावना जागृत होने लगी। इसके बाद आचार्य हीराचंद म.स.की सुशिष्या सकलेश प्रभा के सान्निध्य में धर्म-अराधना शुरू की और संयम मार्ग पर निकल पड़ी। दीक्षार्थी कनिष्का जैन की दीक्षा के अनुमोदनार्थ कस्बे के सकल जैन समाज की ओर से 1 दिसम्बर को बडौदामेव कस्बे में भव्य वरघोड़ा यात्रा निकाली जाएगी। जिसकी तैयारियां की जाने लगी है।

......................