script

अनिश्चितकालीन खैरथल बंद स्थगित, आज फिर से खैरथल के बाजारों में लौटेगी रौनक

locationअलवरPublished: Mar 14, 2018 09:43:07 am

Submitted by:

Prem Pathak

खैरथल में व्यापारी की हत्या के बाद बंद हुए बाजार आज फिर से खुलने जा रहे हैं।

KHAIRTHAL MARKET TO BE OPEN FROM TODAY
खैरथल. किराना व्यापारी मुकेश गर्ग की हत्या के विरोध में अनिश्चितकालीन खैरथल बंद की घोषणा व्यापारियों ने वापस ले ली है। अब बुधवार से खैरथल का बाजार पूर्व की भांति खुलेगा। मामले में मंगलवार को संयुक्त व्यापार महासंघ की महावर धर्मशाला में बैठक हुई, जिसमें बंद से हजारों मजदूरों के समक्ष रोटी-रोजी का संकट खड़ा होने एवं आमजन की परेशानी को देखते हुए इसे मानवीय दृष्टिकोण से उचित नहीं मान बाजार खोलने का निर्णय किया गया।
बैठक में तय किया गया कि बुधवार से अनाज मंडी, औद्योगिक इकाइयां सहित सभी बाजार रोजमर्रा की भांति खुलेंगे। वहीं, व्यापारी के हत्यारों की गिरफ्तारी, थाना प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मियों को हटाने की मांग का दबाव जारी रहेगा। मामले में आगामी रणनीति को लेकर 16 मार्च को पुन: बैठक का निर्णय भी किया गया। बैठक में शशीभूषण गल्याण मिश्र, पार्षद विक्की चौधरी, व्यापारी वासदेव दासवानी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता, चेतन अग्रवाल, लघु उद्योग एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश गुप्ता, महेश चचलानी, रवि चौधरी, डॉ. रिंकू मेहता, संजय गंगवानी, हरीश जयवानी, टीकम मूरजानी, नवल लखानी, मनीष अग्रवाल, महेश गर्ग सहित समस्त ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारी व व्यापारी मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो