script

जहां से आ रहे फोन, वहीं पहुंचा रहे भोजन

locationअलवरPublished: Apr 01, 2020 09:33:31 pm

Submitted by:

Dharmendra Adlakha

लॉक डाउन के बाद जिले भर में गरीब, बेसहारा व दिहाड़ी मजदूरों की सेवा में हजारों लोग आगे आ रहे हैं। कोई भी गांव हो या कस्बा, सभी जगह कहीं भोजन बन रहा है तो कहीं लोग मास्क बांट रहे हैं। गुरुद्वारों में सुबह से भोजन बनकर पैक होना शुरू हो जाता है।गुरुद्वारा सुखधाम मे प्रतिदिन सैकडों लोगो का भोजन बनाया जा रहा है। करोना फूड हैल्प ग्रुप की ओर से शहर में सारे दिन भोजन वितरित किया जा रहा है। इस ग्रुप की एक दर्जन से अधिक टीम यह काम कर रही है।

जहां से आ रहे फोन, वहीं पहुंचा रहे भोजन

जहां से आ रहे फोन, वहीं पहुंचा रहे भोजन

जहां से आ रहे फोन, वहीं पहुंचा रहे भोजन
अलवर.लॉक डाउन के बाद जिले भर में गरीब, बेसहारा व दिहाड़ी मजदूरों की सेवा में हजारों लोग आगे आ रहे हैं। कोई भी गांव हो या कस्बा, सभी जगह कहीं भोजन बन रहा है तो कहीं लोग मास्क बांट रहे हैं। गुरुद्वारों में सुबह से भोजन बनकर पैक होना शुरू हो जाता है।गुरुद्वारा सुखधाम मे प्रतिदिन सैकडों लोगो का भोजन बनाया जा रहा है। करोना फूड हैल्प ग्रुप की ओर से शहर में सारे दिन भोजन वितरित किया जा रहा है। इस ग्रुप की एक दर्जन से अधिक टीम यह काम कर रही है। इसी प्रकार रोटी बैंक की ओर से एक ही दिन में 250 से अधिक लोगों को भोजन बांटा गया और मूक प्राणी पक्षियों व पशुओं को भी भोजन दिया जा रहा है। इस टीम में बहुत सी लड़कियां भी आगे आकर काम कर रही हैं। कला महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष रहे हकमुदीन के साथ टीम ने बुधवार को 501 राशन किट वितरित किए। इस अवसर पर इनके साथ समयदीन, अंकुश, अजय, वसीम आदि थे। इस टीम ने गायों व बंदरों को केले व चारा दिया।सर्वधर्म सदभाव समिति के सचिव कासिम खान ने बताया कि 700 किट वितरित किए गए। इस काम में अध्यक्ष गफूर खान, जमशेद खान व दल्ली खान आदि उपस्थित थे। आर्ट आफ लिविंग के सदस्य इस परोपकारी काम में बढ-चढकऱ भाग ले रहे हैं।जेल कर्मी प्रतिदिन बांट रहे 2100 रोटियां-जेल प्रशासन कोरोना वायरस संक्रमण के लिए हुए लॉक डाउन के समय से ही बहुत सक्रिय हैं। यहां के कर्मचारी प्रतिदिन 2100 रोटियां और उसके साथ सब्जी तैयार कर निकल पड़ते हैं ऐसी दूर बस्तियों में जिनके पास आय का साधन नहीं है और वे प्रतिदिन कमाकर पेट भरते हैं। ये कर्मचारी बहुत स्नेह से भोजन खिलाते हैं। इस काम में जेल अधीक्षक राजेन्द्र कुमार, उपाधीक्षक अजय यादव सहित इनकी टीम में राहिताश कपूर, उपेन्द्र शर्मा, नरेश यादव, जसवंत सिंह यादव, धर्मेन्द्र मीणा, सतीश व अनिल सहित पूरा स्टाफ है।

ट्रेंडिंग वीडियो