scriptLack of resources, lack of budget, problems in arrangements | संसाधनों का टोटा, बजट का भी अभाव, व्यवस्थाओं में आ रही परेशानी | Patrika News

संसाधनों का टोटा, बजट का भी अभाव, व्यवस्थाओं में आ रही परेशानी

locationअलवरPublished: Aug 26, 2023 11:48:01 am

Submitted by:

jitendra kumar

अलवर. राज्य सरकार की ओर से आए दिन नए-नए स्कूल खोले जा रहे हैं। वर्तमान में संचालित स्कूलों में कई संसाधनों का टोटा है। स्कूलों में न तो सफाई के लिए पूर्ण स्टॉफ है और न ही बजट।

वर्तमान में जिले में 2842 स्कूल संचालित हैं। इसमें प्राथमिक व उच्च माध्यमिक स्कूल शामिल हैं। बताते हैं कि सरकार की ओर से अलग से सफाई के नाम पर कोई राशि नहीं दी जाती हैं। जो राशि स्वीकृत की जाती है उसमें से 10 फीसदी राशि बिजली, पानी व सफाई की होती है। जो पर्याप्त नहीं है।

 

संसाधनों का टोटा, बजट का भी अभाव, व्यवस्थाओं में आ रही परेशानी
संसाधनों का टोटा, बजट का भी अभाव, व्यवस्थाओं में आ रही परेशानी
अलवर. राज्य सरकार की ओर से आए दिन नए-नए स्कूल खोले जा रहे हैं। वर्तमान में संचालित स्कूलों में कई संसाधनों का टोटा है। स्कूलों में न तो सफाई के लिए पूर्ण स्टॉफ है और न ही बजट।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.