scriptLand dispute between builder and villagers: Police uprooted tents from | बिल्डर व ग्रामीणों के बीच जमीन विवाद : पुलिस ने धरना स्थल से उखाड़े फेंके टैंट, आक्रोशित लोगों ने थाने के सामने रातभर किया प्रदर्शन | Patrika News

बिल्डर व ग्रामीणों के बीच जमीन विवाद : पुलिस ने धरना स्थल से उखाड़े फेंके टैंट, आक्रोशित लोगों ने थाने के सामने रातभर किया प्रदर्शन

locationअलवरPublished: Oct 16, 2022 11:25:14 pm

Submitted by:

Kailash Sharma


टैंट उखाडऩे से खफा ग्रामीणों ने थाने के सामने किया प्रदर्शन
तनाव के चलते कई थानों से बुलाया जाप्ता

बिल्डर व ग्रामीणों के बीच जमीन विवाद : पुलिस ने धरना स्थल से उखाड़े फेंके टैंट, आक्रोशित लोगों ने थाने के सामने रातभर किया प्रदर्शन
बिल्डर व ग्रामीणों के बीच जमीन विवाद : पुलिस ने धरना स्थल से उखाड़े फेंके टैंट, आक्रोशित लोगों ने थाने के सामने रातभर किया प्रदर्शन

नीमराणा. बिचपुरी गांव में बिल्डर व किसानों में जमीन के कब्जे को लेकर चल रहे विवाद में शनिवार शाम को नया मोड आ गया। विवादित जमीन के पास ग्रामीण कई दिनों से धरना देकर प्रदर्शन कर रहे थे। जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को कई थानों की पुलिस जाप्ता पहुंच ग्रामीणों द्वारा लगाए गए टैंट को उखाड़ फैंक दिया वहीं प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को खदेड़ दिया। वहां मौजूद ग्रामीणों को पुलिस उठा ले जाने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार जैसे ही पुलिस द्वारा उखाड़े टैंट एवं कुछ लोगों को साथ ले जाने की ग्रामीणों को सूचना मिली तो वे चौपाल पर एकत्रित हो कर पुलिस कार्रवाई का विरोध करने लगे। वहीं एकत्रित होकर महिला पुरुष थाने पहुंच कर प्रदर्शन करने लगे एवं पुलिस द्वारा धरना स्थल से पकड़कर लाए ग्रामीणों को छोडऩे की मांग करने लगे।
ग्रामीणों का कहना है पुलिस बिल्डरों को संरक्षण दे रही और गांव वालों पर कई मुकदमें दर्ज कर प्रताडि़त कर रही है। इस मसले पर जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत सरपंच नरसी यादव ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस ग्रामीणों पर आए दिन केस दर्ज कर अत्याचार कर रही है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.