हर गांव-ढाणी तक पहुंचने के लिए नेेता बहा रहे पसीना, रात को भी दौरे
अलवरPublished: Nov 04, 2023 11:26:23 am
विधानसभा चुनाव के चलते नेता हर गांव-ढाणी तक पहुंचकर वोटरों को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं। नेता चाहते हैं कि मतदाताओं को वह सपने दिखा सकें लेकिन लोग अपने पत्ते नहीं खोल रहे। फिलहाल नेताओं के सामने चुनौती घर-घर पहुंचने की है। जिले का क्षेत्रफल काफी लंबा-चौड़ा है। विधानसभाओं का परिसीमन भी बड़ा है।


हर गांव-ढाणी तक पहुंचने के लिए नेेता बहा रहे पसीना, रात को भी दौरे
विधानसभा चुनाव के चलते नेता हर गांव-ढाणी तक पहुंचकर वोटरों को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं। नेता चाहते हैं कि मतदाताओं को वह सपने दिखा सकें लेकिन लोग अपने पत्ते नहीं खोल रहे। फिलहाल नेताओं के सामने चुनौती घर-घर पहुंचने की है। जिले का क्षेत्रफल काफी लंबा-चौड़ा है। विधानसभाओं का परिसीमन भी बड़ा है। ऐसे में नेता दिन के अलावा रात को भी दौरे कर रहे हैं।