scriptLeaders are sweating to reach every village and hamlet, visiting even | हर गांव-ढाणी तक पहुंचने के लिए नेेता बहा रहे पसीना, रात को भी दौरे | Patrika News

हर गांव-ढाणी तक पहुंचने के लिए नेेता बहा रहे पसीना, रात को भी दौरे

locationअलवरPublished: Nov 04, 2023 11:26:23 am

Submitted by:

jitendra kumar

विधानसभा चुनाव के चलते नेता हर गांव-ढाणी तक पहुंचकर वोटरों को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं। नेता चाहते हैं कि मतदाताओं को वह सपने दिखा सकें लेकिन लोग अपने पत्ते नहीं खोल रहे। फिलहाल नेताओं के सामने चुनौती घर-घर पहुंचने की है। जिले का क्षेत्रफल काफी लंबा-चौड़ा है। विधानसभाओं का परिसीमन भी बड़ा है।

हर गांव-ढाणी तक पहुंचने के लिए नेेता बहा रहे पसीना, रात को भी दौरे
हर गांव-ढाणी तक पहुंचने के लिए नेेता बहा रहे पसीना, रात को भी दौरे
विधानसभा चुनाव के चलते नेता हर गांव-ढाणी तक पहुंचकर वोटरों को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं। नेता चाहते हैं कि मतदाताओं को वह सपने दिखा सकें लेकिन लोग अपने पत्ते नहीं खोल रहे। फिलहाल नेताओं के सामने चुनौती घर-घर पहुंचने की है। जिले का क्षेत्रफल काफी लंबा-चौड़ा है। विधानसभाओं का परिसीमन भी बड़ा है। ऐसे में नेता दिन के अलावा रात को भी दौरे कर रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.