scriptरात के अंधेरे में सेल्समेन को बंधक बन लूट डाला शराब का ठेका…लाखों रूपए थी कीमत | liquor worth more than 6 lac looted in Alwar | Patrika News

रात के अंधेरे में सेल्समेन को बंधक बन लूट डाला शराब का ठेका…लाखों रूपए थी कीमत

locationअलवरPublished: Sep 03, 2018 12:47:39 pm

Submitted by:

Nidhi Mishra

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

liquor worth more than 6 lac looted in Alwar

liquor worth more than 6 lac looted in Alwar

अलवर। शराब ठेके पर 7 लाख की लूट बीती देर रात एक केम्पर पिकअप जीप में सवार होकर आए आधा दर्जन नकाब पोश बदमाशों ने बहरोड़ थाना क्षेत्र के तसींग गांव के लाइसेंस धारी मैसर्स सम्पत सिंह गंडाला के शराब ठेके को निशाना बनाया। ठेके पर धावा बोल सेल्समन मैन गुलझारी चौधरी गांव भालौठ को काबू कर बंधक बना लिया। इसके बाद ठेके में रखी विभिन्न ब्रांड की करीब 7 लाख रुपयों की कीमत की शराब साथ लाए वाहन में भर कर फरार हो गए। घटना देर रात दो बजे की बताई जा रही है। सुबह सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बहरोड़ थाना पुलिस सेल्समेन को साथ लेकर पूछताछ कर घटना की जांच में जुटी है।
नकली शराब बनाने का कारखाना पकड़ा
वहीं आबकारी निरोधक दल अलवर ने शुक्रवार रात तिजारा क्षेत्र के बायीं गांव में दबिश कार्रवाई कर नकली शराब बनाने का कारखाना पकड़ा। कारखाने में कबाडिय़ों से अंग्रेजी शराब का खाली बारदाना पव्वे आदि खरीदकर उनमें स्प्रिट भरकर बेची जा रही थी। मौके से 900 लीटर स्प्रिट और 200 पव्वे नकली अंग्रेजी शराब जब्त की है। जबकि दो आरोपी दबिश की भनक लगने पर पहले ही मौके से फरार हो गए।
अलवर के सहायक आबकारी अधिकारी ज्ञानप्रकाश मीणा ने बताया कि उनके नेतृत्व में आबकारी निरोधक दल ने शुक्रवार रात तिजारा के बायीं गांव स्थित एक मकान के बाहर बनी दुकान में दबिश दी। जहां कबाडिय़ों से खरीदे गए ऑफिसर च्वाइस और मैक्डोल अंग्रेजी शराब के खाली पव्वों में स्प्रिट भरकर नकली शराब भरकर बेची जा रही थी। जिन पर असली अंग्रेजी शराब का लेवल लगा हुआ था।
आबकारी निरोधक दल ने मौके से ड्रमों में भरी 900 लीटर स्प्रिट, चार कार्टन में भरे 200 पव्वे नकली शराब तैयार किए। नौ खाली ड्रम, तीन भरे ड्रम, 50 लीटर के 35 खाली जरीकेन, दो नली व शराब नापने के 5 व 10 लीटर के नापने और काफी मात्रा में पॉलीथिन जब्त किए गए। जबकि आरोपी भिंडूसी निवासी मंजीत सिंह पुत्र दलीप सिंह और उसका रिश्तेदार गुरदेव पुत्र प्रीतम सिंह निवासी चावंडी कलां तिजारा मौके से फरार हो गए। इस सम्बन्ध में आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
पूर्व में भी पकड़ा जा चुका हैं मंजीत

सहायक आबकारी अधिकारी ज्ञानप्रकाश मीणा ने बताया कि मंजीत स्प्रिट से नकली शराब तैयार कर बेचने का आदतन अपराधी है, जो अपने ठिकाने बदल-बदलकर ये अवैध कारोबार करता है। करीब एक साल पहले आबकारी निरोधक दल ने मंजीत को बहरोड़ से भारी मात्रा में स्प्रिट के साथ गिरफ्तार किया था। इसके अलावा पूर्व में हरसौरा थाना पुलिस ने भी इसे गिरफ्तार किया था। ब फिर से यह नकली शराब तैयार करता पकड़ा गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो