scriptअलवर में यहां तेज आंधी व तूफान में गिरे आशियाने, बिजली गुल होने से हुई परेशानी | LOSS FROM WIND AND GAIL IN ALWAR | Patrika News

अलवर में यहां तेज आंधी व तूफान में गिरे आशियाने, बिजली गुल होने से हुई परेशानी

locationअलवरPublished: Apr 18, 2018 04:11:38 pm

Submitted by:

Prem Pathak

अलवर के भिवाड़ी व कोटकासिम इलाके में तेज आंधी व तूफान से कई आशियाने गिर गए। वहीं गेहूं की फसल को भी नुकसान हुआ है।

LOSS FROM WIND AND GAIL IN ALWAR
कोटकासिम. क्षेत्र में कभी ओलावृष्टि तो कभी आंधी के साथ तेज तूफान से किसान और आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन मौसम के कहर से क्षेत्र के लोग अपने आपको असहाय महसूस कर रहे हैं। गत देर सायं भारी आंधी व तूफान से जहां फसलों को भारी नुकसान पहुंचा, वहीं दर्जनों पेड़, बिजली के पोल व घरों को भी हानि पहुंची है। लेकिन अंधकार से किसी के हताहत होने का समाचार नहीं है। वहीं अंधकार से अनेक लोगों को आंशिक रूप से नुकसान उठाना पड़ा है। इस अंधकार में पेड़ों के साथ सैकड़ों की संख्या में पक्षी काल का ग्रास बन गए। वहीं कई विद्युत सब स्टेशनों के पोल टूटने से कस्बे सहित क्षेत्र के अनेक गांवों की बिजली सप्लाई
बाधित रही।
फसलों की चमक रही फीकी

लगातार हो रही बरसात के कारण खेत-खलिहानों में पड़ी फसलें भीग गई हंै। जिससे फसल की चमक फीकी पड़ गई है। अधिकांश फसलें या तो काली पड़ गई हैं या गलने लगी हैं। फसलों की चमक कम होने से बाजार का अच्छा भाव भी किसानों को नहीं मिलेगा। इसके साथ ही गेहूं से मिलने वाला चारा भी काला पड़ गया है। अधिकांश चारा मवेशियों के चरने लायक नहीं रहा है। किसानों का कहना है कि अब भीगे हुए गेहंू से बना चारा पशुओं को चराया जाएगा, तो इससे पशु बीमार पड़ जाएंगे तथा दुधारू पशुओं का दूध घट जाएगा। लगातार बरसात में शायद ही कोई ऐसी फसल बची हो जो बिना भीगे रह गई हो। ऐसी स्थिति में पशु पालकों के सामने चारे की समस्या खड़ी दिखाई देने लगी है।
अंधकार में पेड़ व विद्युत पोल धराशाई
देर शाम को आई तेज आंधी में क्षेत्र के दर्जनों पेड़ व पोल धराशाई हो गए। कस्बे सहित क्षेत्र के गांवों की विद्युत व्यवस्था चौपट होने से रात भर अंधेरा छाया रहा।
मंगलवार दोपहर तक विद्युत व्यवस्था बहाल नहीं होने से ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं तेज आंधी से खेत-खलिहानों में खड़े छायादार पेड़ नष्ट हो गए। इससे हरियाली पर भी बुरा असर पडऩे की आशंका है। अंधकार से कई मकानों के टीन-टप्पर भी उड़ गए, जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान उठाना
पड़ा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो