मतदाताओं को किया जागरूक, शत प्रतिशत मतदान की दिलाई शपथ
अलवरPublished: Oct 29, 2023 05:28:03 pm
स्वच्छ लोकतंत्र के लिए योग्य, ईमानदार एवं क्षेत्र के प्रति समर्पित रहने वाले एवं निष्पक्ष व्यक्ति का चुनाव जरूरी है। इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने विधानसभा चुनाव में अधिक-अधिक मतदान को हम नवाचार से परिवारजनों, मतदाताओं को अधिक-अधिक मतदान के लिए प्रेरित कर ग्रामीणों को जागरूक करने की बात कही।


मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाते हुए।
राजस्थान पत्रिका के जागो जनमत अभियान के तहत शनिवार को राजगढ पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत अलेई स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस अवसर पर मौजूद जनप्रहरी नगरपालिका राजगढ के पूर्व वाईस चेयरमैन प्रदीप शर्मा ने मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने, स्वच्छ एवं ईमानदार छवि वाले व्यक्ति को चुनने क्षेत्र के प्रति समर्पित रहने वाले उम्मीदवार को वोट देने सहित अधिक-अधिक मतदान करने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने की शपथ छात्र-छात्राओं एवं कार्मिकों को दिलाई। विद्यालय के ङ्क्षप्रसिपल अशोक कुमार मिश्रा ने कहा कि स्वच्छ लोकतंत्र के लिए योग्य, ईमानदार एवं क्षेत्र के प्रति समर्पित रहने वाले एवं निष्पक्ष व्यक्ति का चुनाव जरूरी है। इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने विधानसभा चुनाव में अधिक-अधिक मतदान को हम नवाचार से परिवारजनों, मतदाताओं को अधिक-अधिक मतदान के लिए प्रेरित कर ग्रामीणों को जागरूक करने की बात कही। इसके बाद राजस्थान पत्रिका के जागो जनमत अभियान के तहत जागरूकता रैली को अलेई ग्राम पंचायत के सरपंच राजेश कुमार मीना ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां व बैनर थामें विद्यार्थी रैली में शामिल हुए।