scriptराष्ट्रीयता के पर्याय और प्रतीक थे महाराणा प्रताप | Maharana Pratap was a synonym and symbol of nationalism | Patrika News

राष्ट्रीयता के पर्याय और प्रतीक थे महाराणा प्रताप

locationअलवरPublished: Jan 20, 2020 02:15:57 am

Submitted by:

Pradeep

‘राष्ट्रपूत बनोÓ अभियान एवं प्रतिभा सम्मान समारोह

राष्ट्रीयता के पर्याय और प्रतीक थे महाराणा प्रताप

राष्ट्रीयता के पर्याय और प्रतीक थे महाराणा प्रताप

अलवर/रेवाड़ी. महाराणा प्रताप राष्ट्रीयता के पर्याय एवं प्रतीक थे। ये विचार हरियाणा वेयरहाउस कॉरपोरेशन के चेयरमैन तथा पृथला के विधायक नयनपाल रावत ने रविवार को नगर के महाराणा प्रताप चौक पर व्यक्त किए। वे महाराणा प्रताप जयंती समिति के तत्वावधान में उनकी पुण्यतिथि पर आयोजित ‘राष्ट्रपूत बनोÓ अभियान एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। अध्यक्षता विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने की। वरिष्ठ सैन्य अधिकारी कर्नल रणबीर सिंह यादव ने स्वागत अध्यक्ष की भूमिका निभाई।
इस अवसर पर रावत ने समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में राष्ट्रीयता के महत्व को रेखांकित करते हुए महाराणा प्रताप का भावपूर्ण स्मरण किया। उन्होंने समिति को 21 हजार रुपए की सहयोग राशि प्रदान की। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि देश के वर्तमान माहौल में महाराणा प्रताप की प्रासंगिकता और ज्यादा बढ़ गई है। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता प्रो. अनिरुद्ध यादव, उषा आर्या, आरएन महलावत तथा रमेश मित्तल ने महाराणा प्रताप के जीवन प्रसंगों को प्रस्तुत किया। आचार्य रामतीर्थ तथा यशदेव आर्य की देखरेख में हवन यज्ञ से प्रारंभ हुए इस समारोह में शहर के करीब दो दर्जन सामाजिक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की।
समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता नरेश चौहान के संचालन में आयोजित इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले महानुभावों को अलंकृत किया गया। जिनमें छाजूराम शर्मा, सत्यवीर नाहडिय़ा, देशराज चौहान, गोपाल शर्मा, अमन यादव, श्रीभगवान फोगाट आदि के नाम उल्लेखनीय हैं। आयोजन समिति की ओर से ठाकुर मिस्टर सिंह ने मांग पत्र प्रस्तुत किया। इस अवसर पर खेड़ी तलवाना के विक्टोरिया क्रॉस सूबेदार रामस्वरूप सिंह के पुत्र रिपुदमन ने राष्ट्रपूत अभियान का आगामी कार्यक्रम फरवरी में अपने गांव में करवाने का प्रस्ताव रखा।
इस अवसर पर रामपाल यादव, प्रो. दशरथ चौहान, विनीत सिंह तंवर, पूर्णचंद, देशराज सिंह चौहान, प्रो. रमेशचंद्र शर्मा, डा. कंवर सिंह यादव, ओमपाल सिंह चौहान, मगन सिंह चौहान, राजेश तंवर, सुनील ग्रोवर, अजीत यादव, डा. एसएन सक्सेना, डा. रामअवतार यादव, आनंद यादव, महेंद्र चौहान, रोशन चौहान, अधिवक्ता हवासिंह, राव रघुबीर सिंह, वीपी शर्मा, अनिल अत्री, संजय ठाकुर, ऋषि सिंहल, बलजीत सैनी, शैलेंद्र सिंह, अनंगपाल, प्रिंस नागपाल आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो