scriptघायलों का मेडिकल कराया, हाथ नहीं आए हमलावर | Medical of injured, attackers did not come | Patrika News

घायलों का मेडिकल कराया, हाथ नहीं आए हमलावर

locationअलवरPublished: Dec 16, 2019 01:59:23 am

Submitted by:

Pradeep

वन्यजीव प्रतिपालक को बंधक बनाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज

घायलों का मेडिकल कराया, हाथ नहीं आए हमलावर

घायलों का मेडिकल कराया, हाथ नहीं आए हमलावर

अलवर/बानसूर. राज्य के मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक सहित वनाधिकारियों से मारपीट और वाहनों में तोडफ़ोड़ करने वाले दो दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा सहित अधिकारियों को बंधक बनाने का मामला रविवार को बानसूर थाने में दर्ज किया गया है। शनिवार देर रात रामपुर ग्राम पंचायत से लगते सरिस्का वन क्षेत्र का जायजा लेने पहुंचे मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक, वन अधिकारियों एवं वनकर्मियों को आसपास के ग्रामीणों ने बंधक बना लिया था और उनके साथ जमकर मारपीट के अलावा उनके वाहनों को तोडफ़ोड़ दिया था। इस बीच पुलिस ने ५ घायल वनकर्मियों का मेडिकल बानसूर अस्पताल में कराया।
थानाप्रभारी सुरेन्द्र सिंह देगड़ा ने बताया कि मामला सरिस्का वन क्षेत्र की देवरा चौकी के वनरक्षक नवीन कुमार यादव ने दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार शनिवार शाम को करीब सवा छह बजे मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक अरिंदम तोमर सहित डीसीएफ जगदीश दहिया, क्षेत्रीय वन अधिकारी शंकर सिंह शेखावत व वाहन चालक बनवारीलाल शर्मा देवरा वन क्षेत्र का निरीक्षण कर देवरा चौकी पहुंचे।
वहां मौजूद देवरा चौकी स्टाफ : एवं टाइगर की मानिटरिंग में लगे हुए वनकर्मियों से मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक अरिंदम तोमर टाइगर की मानिटरिंग एवं वन्य जीव सुरक्षा की जानकारी ले रहे थे। इसी दौरान अचानक कई बाइक पर सवार लोज गांव के करीब २५-३० युवक हाथों में हथियार, लाठियां एवं कुल्हाडी लेकर आए। वहां मौजूद वन अधिकारी व कर्मचारी कुछ समझ पाते, उससे पहले इन युवकों ने सभी पर हमला कर दिया। घबराए अधिकारियों व कर्मचारियों ने इधर-उधर भागकर जान बचाई। हमलावरों ने सरकारी वाहन के साथ तोडफ़ोड़ कर ग्रामीणों की मदद से चौकी पर ही करीब एक घंटे तक हम सभी लोगों को बंधक बना लिया एवं दुबारा जंगल में नहीं आने की धमकी देकर चले गए।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने नंदराम गुर्जर, दयाराम गुर्जर व गीलिया पुत्रान रामधन गुर्जर, रामप्रताप गुर्जर, सुरजा गुर्जर व अशोक गुर्जर निवासी लोज सहित २५-३० जनों के खिलाफ मारपीट, बंधक बनाने, सरकारी सम्पत्ति को नुकसान व राजकार्य में बाधा आदि धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ट्रेंडिंग वीडियो