scriptmilk | सर्दी में कुल्लड का गर्म दूध है फायदेमंद, रात को दुकान पर दूध पीने की लगती है भीड़ | Patrika News

सर्दी में कुल्लड का गर्म दूध है फायदेमंद, रात को दुकान पर दूध पीने की लगती है भीड़

locationअलवरPublished: Nov 12, 2022 11:57:44 am

Submitted by:

Jyoti Sharma

अलवर. सर्दी की आहट के साथ ही अलवर शहर में जगह जगह पर हलवाई की दुकानों पर भटटी पर गर्मागर्म दूध् वह भी मलाई डला हुआ लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। केसर बादाम डले हुए दूध की खुशबू दूर से ही आने लगती हैं और लोग पीने के लिए लालायित होने लगते हैं।

सर्दी में कुल्लड का गर्म दूध है फायदेमंद, रात को दुकान पर दूध पीने की लगती है भीड़,सर्दी में कुल्लड का गर्म दूध है फायदेमंद, रात को दुकान पर दूध पीने की लगती है भीड़
सर्दी में कुल्लड का गर्म दूध है फायदेमंद, रात को दुकान पर दूध पीने की लगती है भीड़,सर्दी में कुल्लड का गर्म दूध है फायदेमंद, रात को दुकान पर दूध पीने की लगती है भीड़
अलवर शहर में पुलिस कंट्रोल रूम के पास, घंटाघर के समीप, त्रिपोलिया व मुंशी बाजार सहित शहर के प्रमुख हलवाई की दुकानों पर शाम होते ही कढाई में दूध गर्म होने लगता है जो कि रात तक खत्म भी हो जाता है। दूध को मिटटी के कुल्लड में पीने का स्वाद ही कुछ अलग होता है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.