सरकारी स्कूलों में दूध, अब बुधवार और शुक्रवार को पिलाया जाएगा
अलवरPublished: Jan 31, 2023 01:50:30 am
सप्ताह में दो बार पिलाया जाता है दूध


सरकारी स्कूलों में दूध, अब बुधवार और शुक्रवार को पिलाया जाएगा
अलवर. राजस्थान सरकार की ओर से शुरू की गई मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना में कक्षा एक से आठ के बच्चों को नि:शुल्क दूध पिलाया जाता है। सरकारी स्कूलों में दूध सप्ताह में दो बार पिलाया जाता है । दूध को सप्ताह के बुधवार और शुक्रवार को तथा इससे पहले दूध मंगलवार और शुक्रवार को पिलाया जाता था। अलवर जिले में कक्षा एक से पांच तक के 2 लाख 9 हजार 926 बच्चों के लिए तथा कक्षा छह से आठ में एक लाख 23 हजार 273 के बच्चों को दूध उपलब्ध हो रहा है।
राज्य में एक साथ लागू हुई थी योजना : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाल गोपाल योजना की शुरुआत 29 नवंबर 2022 को सिविल लाईन जयपुर से की थी। इस योजना को पूरे राजस्थान में एक साथ लागू किया गया।
कुपोषण से मिलेगी मुक्ती : जिले को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए सरकार ने बाल गोपाल योजना चलाई है। इस योजना के तहत स्कूल में आने वाले बच्चों को दूध उपलब्ध होगा। दूध में सभी प्रकार के पोषक तत्व उपलब्ध होते है।
स्कूल में प्रार्थना स्थल पर पिलाया जाता है दूध
मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत स्कूल में पढऩे आने वाले बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए सरकार ने योजना चलाई है। इसमें कक्षा एक से पांच तक के बच्चों के लिए 15 ग्राम पाउडर दूध से 150 मिलीलीटर दूध तथा कक्षा छह से आठ के बच्चों के लिए 20 ग्राम पाउडर दूध से 200 मिलीलीटर दूध उपलब्ध होता है। स्कूल में प्रार्थना स्थल पर ही यह दूध पिलाया जाता है।
इन को मिलता है दूध
बाल गोपाल योजना के तहत मिड-डे मील से जुड़े जिले के प्राइमरी विद्यालय ,मदरसों एवं विशेष प्रशिक्षण केन्द्रों पर राज्य सरकार की ओर से पाउडर वाला दूध उपलब्ध करवाया जाता है। पाउडर दूध राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फाउंडेशन से खरीदा जाता है।