scriptमंत्री टीकराम जूली ने अलवर मेडिकल कॉलेज खुलवाने के लिए उठाया यह कदम, केन्द्रीय मंत्री से मिलकर बोल दी ऐसी बात | Minister Tikaram Jully Raise Alwar Medical College Issue | Patrika News

मंत्री टीकराम जूली ने अलवर मेडिकल कॉलेज खुलवाने के लिए उठाया यह कदम, केन्द्रीय मंत्री से मिलकर बोल दी ऐसी बात

locationअलवरPublished: Jan 29, 2019 03:58:18 pm

Submitted by:

Hiren Joshi

अलवर ग्रामीण विधायक व श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने मेडिकल कॉलेज खुलवाने के लिए केन्द्रीय मंत्री से बात की है।

Minister Tikaram Jully Raise Alwar Medical College Issue

मंत्री टीकराम जूली ने अलवर मेडिकल कॉलेज खुलवाने के लिए उठाया यह कदम, केन्द्रीय मंत्री से मिलकर बोल दी ऐसी बात

अलवर. केन्द्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार से सोमवार को राज्य के श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने मुलाकात की। जूली बीकानेर स्थित ईएसआईसी अस्पताल के शिलान्यास कार्यक्रम में गंगवार के साथ शामिल हुए थे।
इस मौके पर मंत्री जूली ने केंद्रीय मंत्री गंगवार को अलवर में करीब 4 वर्ष पूर्व ईएसआईसी हॉस्पिटल एवं मेडिकल कॉलेज के लिए 800 करोड़ रुपए की लागत से भवन तैयार कराने की बात बताई। इस भवन में अभी हॉस्पिटल को मात्र 50 बेड के रूप में ही शुरू किया गया जबकि इस हॉस्पिटल को सिर्फ ईएसआईसी कर्मियों के इलाज के साथ-साथ आम जनता के इलाज के लिए भी शुरू करने की जरूरत है। जिससे अलवर सहित आस पास के जिले व प्रदेश की जनता को भी इसका लाभ मिल सके। इस अवसर पर गंगवार ने टीकाराम जूली को शीघ्र ही हॉस्पिटल में सभी तरह की सुविधाएं मुहैया कराने एवं मेडिकल कॉलेज भी जल्दी से शुरू कराने का आश्वासन दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो