जिस पर निगम अधिकारियों ने बताया कि नीमराणा औद्योगिक क्षेत्र में एक जापानी कम्पनी व दो इंडियन कम्पनियों द्वारा राज्य सरकार के आदेश के बाद भी बिजली कटौती नहीं कि जा रही है।ऐसे में तीनों कम्पनियों की बिजली विद्युत निगम द्वारा अस्थाई रूप से जीएसएस से काट दी।जिसके बाद कम्पनी अधिकारियों ने कहा कि वह राज्य सरकार के आदेश मानने को तैयार है और शाम छह बजे से रात दस बजे तक अपनी फैक्ट्रियों में बिजली कटौती करेगे।जिसके बाद तीनों ही फैक्ट्रियों की बिजली बहाल की गई।
विधायक ने बताया कि राज्य सहित देश के अनेक राज्यो में इन दिनों भयंकर बिजली संकट चल रहा है।ऐसे में हम एक ही दिन में कोयला का उत्पादन नहीं कर सकते है।जिसके चलते उन्होंने स्थानीय विद्युत निगम अधिकारियों व कर्मचारियों की बात ऊर्जा भवन में मंत्री व अधिकारियों के सामने रखी।उसी का नतीजा है कि आज सम्पूर्ण राज्य में निगम कर्मचारियों व अधिकारियों का जमीनी स्तर पर सर्वे कर दिया गया फीडबैक काम आ रहा है। विद्युत निगम के बड़े अधिकारियों द्वारा बिजली संकट के बीच गांवो में अधिक से अधिक बिजली कटौती के आदेश दे दिए थे।जिससे गांवों में परीक्षा की तैयारी बच्चे नहीं कर पा रहे थे और उनकी पढ़ाई बाधित हो रही थी।
इस दौरान विद्युत निगम के अधिकारियों ने विधायक यादव से नीमराणा इंडियन औद्योगिक क्षेत्र में 132 केवी जीएसएस बनवाने की मांग की।जिस पर विधायक यादव ने कहा कि उनके द्वारा नीमराणा में दूसरा जीएसएस बनवाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।
इस दौरान विद्युत निगम के अधिकारियों ने विधायक यादव से नीमराणा इंडियन औद्योगिक क्षेत्र में 132 केवी जीएसएस बनवाने की मांग की।जिस पर विधायक यादव ने कहा कि उनके द्वारा नीमराणा में दूसरा जीएसएस बनवाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।
विधायक यादव ने बताया कि वह प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से आग्रह करते है कि देश को इस भयंकर बिजली संकट से उबारने के लिए जल्द से जल्द मिलकर समाधान करना चाहिए ताकि आमजन को परेशान नहीं होना पड़े।
वहीं अलवर सांसद बालकनाथ ने बहरोड़ विधायक पर औचक निरीक्षण कर फैक्टरियों से उगाही करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बहरोड़ विधायक का उद्योगपति व आमजन को डरा धमकाकर पैसे वसूल करना ही उद्देश्य है।