script

क्षेत्रीय विधायक गोलमा देवी ने ली बेसहारा बालिका की सुध, आंचल में ले बालिका को दिया प्यार

locationजबलपुरPublished: Apr 11, 2017 11:14:00 pm

Submitted by:

Shailesh pandey

पिनान. कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत बेसहारा बालिका शीला मीना की कुशलक्षेम लेने के लिए क्षेत्रीय विधायक गोलमा देवी पहुंची। जहां उन्होंने बच्ची को आंचल में लेकर प्यार जताया।

पिनान. कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत बेसहारा बालिका शीला मीना की कुशलक्षेम लेने के लिए क्षेत्रीय विधायक गोलमा देवी पहुंची। जहां उन्होंने बच्ची को आंचल में लेकर प्यार जताया। 

छात्रा ने विधायक के आंचल को पाकर मां की अनुभूति प्रदान की। विधायक गोलमा देवी ने विद्यालय में छात्राओं की शिक्षा व मूलभूत सुविधाओं की अखरती कमी को पूरा कराने का भरोसा दिलाया तथा छात्रा की शिक्षा को अनवरत बनाए रखने के लिए मदद करने की बात कही।
 इनके अलावा जनप्रतिनिधियों ने छात्रा के प्रति संवेदना जताते हुए आर्थिक एवं भावात्मक सहयोग के लिए हाथ बढ़ाए। इस मौके पर जन समस्या निवारण समिति अध्यक्ष सीताराम मीना, ग्राम पदेन सचिव राजेन्द्र जाट, प्रधानाचार्य हरिसिंह मीना, राकेश राजोरा, मनोज योगी, प्रधानाध्यापिका तारा मीना, मुन्नी देवी, अनिता मीना, कल्पना निर्वाण, मिन्टी रानी गुप्ता आदि मौजूद रहे। 
उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका ने शिक्षा नींव का सवाल को लेकर अध्ययनरत छात्रा की दयनीय स्थिति को आमजन तक समाचार ‘गोलमाजी! छात्रावास में उदास है आपके गांव की शीला बिटियाÓ के माध्यम से पहुंचाया। सहायता के लिए क्षेत्रीय भामाशाहों सहित बहरोड़ आदि क्षेत्रों से राजस्थान पत्रिका की मुहिम को सराहनीय कदम बताते हुए छात्रा की सहायता के लिए हाथ बढ़ाने का भरोसा दिलाया।

ट्रेंडिंग वीडियो