अलवर

सरिस्का में पहली बार मोबाइल एप से वन्यजीव गणना

पहले दिन पैंथर व जरख के पगमार्क मिले

अलवरDec 10, 2019 / 08:56 pm

Shyam

अलवर. सरिस्का अभयारण्य क्षेत्र में वन्यजीवों की गणना के दौरान पगमार्क लेते वनकर्मी।, अलवर. सरिस्का अभयारण्य क्षेत्र में वन्यजीवों की गणना के दौरान पगमार्क लेते वनकर्मी।, अलवर. सरिस्का अभयारण्य क्षेत्र में वन्यजीवों की गणना के दौरान पगमार्क लेते वनकर्मी।

अलवर सरिस्का बाघ परियोजना में मंगलवार सुबह मोबाइल एप से साइन सर्वे मांसाहारी वन्यजीवों की पगडंडियों पर गणना शुरू हुई। वन्यजीव गणना के दौरान वनकर्मी व्यस्त दिखाई दिए जो अपनी-अपनी बीटों में वन्यजीव गणना में जुटे रहे। सरिस्का अभ्यारण्य में पहली बार मोबाइल एप से साइन सर्वेे से गणना की जा रही है। वनकर्मियों को गणना में कुछ परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। इसका मुख्य कारण वनकर्मियों को मोबाइल एप पर गणना की ज्यादा जानकारी नहीं होना है। जिन वनकर्मियों को मोबाइल फ ोन चलाना नहीं आता, उन्हें मोबाइल एप से वन्यजीव की गणना करने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। सरिस्का में वन्यजीव गणना के पहले दिन कहीं पैंथर तो कहीं जरख के पगमार्क मिले हैं। सरिस्का अभ्यारण्य में 17 दिसम्बर तक वन्यजीव गणना की जाएगी। इधर, वनकर्मी मोबाइल एप में गणना करने के बारे में अन्य वनकर्मियों से सीखे रहे हैं। जिससे उन्हें वन्यजीव गणना के दौरान कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो सके।

Home / Alwar / सरिस्का में पहली बार मोबाइल एप से वन्यजीव गणना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.