scriptअलवर शहर की गोशालाओं के लिए आई अच्छी यह अच्छी खबर, गोमाता को मिली यह सहायता | Monetary fund to cow houses of alwar | Patrika News
अलवर

अलवर शहर की गोशालाओं के लिए आई अच्छी यह अच्छी खबर, गोमाता को मिली यह सहायता

अलवर की गोशालाओं को पशुपालन विभाग की ओर से आर्थिक मदद दी गई है।

अलवरMay 30, 2018 / 03:48 pm

Prem Pathak

Monetary fund to cow houses of alwar

अलवर शहर की गोशालाओं के लिए आई अच्छी यह अच्छी खबर, गोमाता को मिली यह सहायता

अलवर. पशुपालन विभाग की ओर से वर्ष 2017 -18 में आर्थिक सहायता से वंचित रही तीन गोशालाओं को इस साल 34.79 लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इससे पूर्व 22 गौशालाओं को 34 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत की जा चुकी है। वित्तीय वर्ष 2017 में कुल 25 गौशालाओं को आर्थिक सहायता दी गई। विभाग के संयुक्त निदेशक डा. बीके बैरवा ने बताया कि देशी गोवंश को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से गौ संवर्धन निधिन नियम 2016 के तहत यह सहायता दी गई है।
इससे पूर्व वर्ष 2017-18 में गोशाला संचालकों के लिए सहायता राशि के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 फरवरी 2018 थी। इस अवधि में अलवर में उप चुनाव होने के कारण कुछ गोशाला संचालक आवेदन करने से वंचित रह गए थे। इन्हें बाद में मुख्यालय भेजा गया इसलिए पहले आवेदन करने वाली गोशालाओं को राशि पूर्व में ही स्वीकृत हो गई थी। इसके बाद राज्य सरकार ने निर्णय लेकर वंचित रह गई गोशालाओं को वित्तीय वर्ष 2018 -19 में यह सहायता स्वीकृति दी गई। इसके तहत अलवर जिले की तीन गोशालाओं को राशि दी गई है। इस सहायता राशि का अनुमोदन जिला स्तरीय गोशाला समिति की बैठक में किया गया था।
छोटे को 16 और बड़े को 32 रुपए देती है सरकार

उन्होंने बताया कि छोटे गोवंश के लिए 16 रुपए और बड़े गोवंश के लिए 32 रुपए चारे पानी के लिए दिए जाते हैं। यह सहायता केवल साल के तीन माह के लिए दी जाती है। श्याम सेवा गौशाला समिति, हरसौरा, बानसूर को 12.60 लाख, गिरधारीलाल गौशाला समिति , बानसूर को 11.85 लाख तथा बाबा मोहनराम गौशाला मिलकपुर गुर्जर, तिजारा को रुपए 1034 लाख इनके खातों में स्थानांरित किए गए हैं।
चंदे के भरोसे चल रही है गौशाला

अलवर जिले की कई गौशालाएं चंदे के भरोसे चल रही है। अलवर की कई संस्थाएं इन गोशालाओं को लिए संक्राति व अन्य पर्वों पर चंदा जुटाती है। ततारपुर गौशाला के दान पात्र अलवर में कई दुकानों पर रखे हुए मिल जाते हैं। अब मदद मिलनेे से गोशालाओं की स्थिति में सुधार होने की संभावना है।

Home / Alwar / अलवर शहर की गोशालाओं के लिए आई अच्छी यह अच्छी खबर, गोमाता को मिली यह सहायता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो