scriptअलवर में नाइट कर्फ्यू, पुलिस की गाड़ी पहुंची तो मची भगदड़, शाम 7 बजे बंद कराए सभी बाजार | Night Curfew In Rajasthan: Alwar Police Shut Down Market | Patrika News

अलवर में नाइट कर्फ्यू, पुलिस की गाड़ी पहुंची तो मची भगदड़, शाम 7 बजे बंद कराए सभी बाजार

locationअलवरPublished: Nov 23, 2020 06:59:08 pm

Submitted by:

Lubhavan

अलवर में कोरोना संक्रमण के बीच सरकार ने नाईट कर्फ्यू की घोषणा की है। पुलिस की टीमें सोमवार रात बाजार बंद कराने पहुंची।

Night Curfew In Rajasthan: Alwar Police Shut Down Market

अलवर में नाईट कर्फ्यू, पुलिस की गाड़ी पहुंची तो मची भगदड़, शाम 7 बजे बंद कराए सभी बाजार

अलवर. राज्य सरकार व जिला प्रशासन की ओर से आदेश जारी करने के बाद रविवार शाम सात बजे तक अलवर शहर के ज्यादारतर बाजार बंद हो गए, लेकिन होपसर्कस के आसपास के बाजार पुलिस की गाड़ी पहुंचने के बाद बंद हुए। पुलिस की गाडिय़ां देख व्यापारियों में दुकान जल्दी बंद करने को लेकर भगदड़ सी मच गई। बाद में व्यापारी तुरंत अपने प्रतिष्ठान बंद कर घरों को रवाना हो गए।
जिला प्रशासन की ओर से शाम 7 बजे बाजार व प्रतिष्ठान बंद करने के जारी आदेश के बाद पहले दिन बाजार में शाम को आदेशों की क्रियान्विति कीे मिलीेजुली प्रतिक्रिया रही। ज्यादातर दुकानदार शाम 7 बजे से पूर्व अपनी दुकानें बंद कर घर रवाना हो गए, लेकिन होपसर्कस, चूडी मार्केट, वीर चौक, बापू बाजार आदि में कई दुकानें खुली थी। शाम करीब पौने सात बजे पुलिस की गाडिय़ां बाजार में पहुंची और बाजार बंद कराने लगी। पुलिस की गाड़ी देख ज्यादातर दुकानदारों ने बिना कुछ कहे ही अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। देखते ही देखते कुछ ही देर में पूरा बाजार बंद हो गया। पुलिस की गाडिय़ां व नगर परिषद के वाहन प्रशासन के आदेशों की जानकारी देते घूमते दिखाई दिए।
पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों के साथ किया मार्च

अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने रविवार शाम को अधिकारियों के साथ शहर के बाजारों में मार्च किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों को शाम 7 बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद कर घर जाने, मास्क लगाने, दो गज दूरी बनाए रखने सहित कोरोना गाइडलाइन की पालना करने को कहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो