scriptअलवर नगर परिषद में पास नहीं हो सका अविश्वास प्रस्ताव, 39 में से केवल 5 पार्षद पहुंचे, सभापति की कुर्सी बची | No Confidence Motion Fail In Alwar Nagar Parishad | Patrika News

अलवर नगर परिषद में पास नहीं हो सका अविश्वास प्रस्ताव, 39 में से केवल 5 पार्षद पहुंचे, सभापति की कुर्सी बची

locationअलवरPublished: Feb 22, 2019 12:47:19 pm

Submitted by:

Hiren Joshi

अलवर नगर परिषद मे सभापति व उप सभापति के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पास नहीं हो सका।

No Confidence Motion Fail In Alwar Nagar Parishad

अलवर नगर परिषद में पास नहीं हो सका अविश्वास प्रस्ताव, 39 में से केवल 5 पार्षद पहुंचे, सभापति की कुर्सी बची

अलवर नगर परिषद में अविश्वास प्रस्ताव शुक्रवार को गिर गया। इस अविश्वास प्रस्ताव के लिए निर्धारित संख्या में पार्षद ही नहीं पहुंचे। नगर परिषद में अविश्वास प्रस्ताव के लिए बैठक
बैठक 11 बजे शुरू हुई इस बैठक में 5 पार्षद ही उपस्थित हो सके दोपहर 12 बजे तक पार्षदों का इंतजार किया गया, इसके बाद अविश्वास प्रस्ताव के स्थगित होने की घोषणा की गई। अविश्वास प्रस्ताव पास होने के लिए विपक्ष को 39 पार्षदों की जरूरत थी, लेकिन केवल 5 पार्षद ही नगर परिषद पहुंचे। नगर परिषद में इसे अविश्वास प्रस्ताव को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई थी अविश्वास प्रस्ताव में कांग्रेस के 2 पार्षद तथा निर्दल 3 पार्षद पहुंचे सभापति अशोक खन्ना व उनके समर्थक पार्षद भी मीटिंग में नहीं आए।
नगर परिषद में होने वाले इस अविश्वास प्रस्ताव पर सभी की नजर टिकी हुई थी, इस अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस ने अपनी रणनीति घोषित नहीं की थी जबकि भाजपा ही अविश्वास प्रस्ताव से बचने की रणनीति पर चल रहे थे। इस अविश्वास प्रस्ताव को लेकर एक माह से गहमागहमी चल रही थी अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए प्रयास करने वाले पार्षद मुकेश का कहना है कि प्रतिपक्ष के नेता नरेंद्र मीणा ने अपनी भूमिका नहीं निभाई। उन्होंने आरोप लगाया की कुछ पार्षद अशोक खन्ना के पक्ष में चले गए हैं इसका क्या कारण रहा यह तो वही बता सकते हैं। नगर परिषद में अविश्वास प्रस्ताव के कारण मध्यांतर तक अवकाश घोषित कर दिया गया जिसके कारण आने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी जैन ने अविश्वास प्रस्ताव के स्थगित होने की घोषणा की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो