scriptअलवर के इन वीर सपूतों ने देश की रक्षा के लिए दी जान, अब हक के लिए तरस रहे इनके परिवार | No Facilities To Alwar Martyr Soldiers Family | Patrika News

अलवर के इन वीर सपूतों ने देश की रक्षा के लिए दी जान, अब हक के लिए तरस रहे इनके परिवार

locationअलवरPublished: Feb 01, 2019 03:23:10 pm

Submitted by:

Hiren Joshi

अलवर के वीर सपूतों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण त्याग दिए, लेकिन उनके परिवारजन को मदद नहीं मिल पा रही।

No Facilities To Alwar Martyr Soldiers Family

अलवर के इन वीर सपूतों ने देश की रक्षा के लिए दी जान, अब हक के लिए तरस रहे इनके परिवार

अलवर. देश की रक्षा की खातिर प्राणों की आहूति देने और दुश्मनों को दांत खट्टे करने वाले बहादुर सैनिकों के सम्मान में सरकार कंजूसी बरत रही है। अलवर जिले में एक दर्जन शहीद परिवार और गैलेंट्री अवार्डधारी सैनिक ऐसे हैं, जिन्हें सरकार की ओर से अब तक पैकेज की जमीन तक नहीं मिली है। शहीदों के परिवार और गैलेंट्री अवार्डधारी सैनिक अपने हक के लिए इधर से उधर सरकारी दफ्तरों की चौखट पीट रहे हैं।
अलवर जिला सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय के 1 अप्रेल 1999 से पूर्व शहीद सैनिकों के जमीन आवंटन के कुल 27 प्रकरण थे, जिनमें से तीन 23 को पैकेज जमीन मिल चुकी है। तीन शहीद परिवार अब तक पैकेज की जमीन के लिए भटक रहे हैं, जबकि एक शहीद परिवार ने पैकेज की जमीन के लिए आवेदन ही नहीं किया। वहीं, गैलेन्ट्री अवार्डधारी सैनिकों के जमीन आवंटन के 21 मामले थे, जिनमें से 12 को ही जमीन आवंटित हो पाई है। जबकि 9 गैलेन्ट्री अवार्डधारी सैनिकों के जमीन के प्रकरण लम्बित हैं।
बीकानेर में मिलती है 25 बीघा जमीन

शहीद सैनिक परिवार और गैलेन्ट्री अवार्डधारी सैनिकों को सरकार की ओर से खेती के लिए 25 बीघा जमीन आवंटित की जाती है। सभी सैनिकों को यह जमीन बीकानेर में इंदिरा गांधी नहरी क्षेत्र के आसपास आवंटित की जाती है। जिससे कि इस उपजाऊ भूमि में खेती की जा सके।
ये प्रकरण लम्बित

ठ्ठ जीडीआर रणजीतसिंह (सेना मेडल) निवासी ग्राम किथूर जिला अलवर।
ठ्ठ सिपाही सुनील सिंह (सेना मेडल) निवासी ग्राम बहादुरपुर जिला अलवर।
ठ्ठ मेजर नवरत्न जैमन (सेना मेडल) निवासी ग्राम रामपुरा तहसील राजगढ़ जिला अलवर।
ठ्ठ कैप्टन संकल्प राठौड़ (सेना मेडल) निवासी 87-गांधी नगर एक्सटेंशन अलवर।
ठ्ठ मोहनलाल (पुलिस मेडल) निवासी राजगढ़ अलवर।
ठ्ठ सिपाही/बिगुलर पूरणमल जाट (पुलिस मेडल) निवासी ग्राम हल्दीना जिला अलवर।
ठ्ठ कांस्टेबल संजय यादव (पुलिस मेडल) निवासी ग्राम मतलवास तहसील कोटकासिम जिला अलवर।
ठ्ठ इंस्पेक्टर महेशचंद मीना (पुलिस मेडल) निवासी ग्राम रामपुरा तहसील रैणी जिला अलवर।
ठ्ठ नायक तेजराम मीना (सेना मेडल) निवासी ग्राम ढिगावड़ा तहसील राजगढ़ जिला अलवर।
उपनिवेशन विभाग में अटके प्रकरण

शहीद सैनिकों के परिवार और गैलेन्ट्री अवार्डधारी सैनिकों को पैकेज की जमीन आवंटन के प्रस्ताव जिला सैनिक कल्याण बोर्ड अलवर कार्यालय ने जिला कलक्टर कार्यालय अलवर में भिजवाए। यहां से प्रकरणों को आयुक्त उपनिवेशन विभाग बीकानेर को भिजवाया जाता है। वहां जाकर प्रकरण अटक जाते हैं। अलवर के सभी 12 प्रकरण उपनिवेशन विभाग बीकानेर में ही अटके हुए हैं।
बारह प्रकरण लम्बित

जिला सैनिक कल्याण बोर्ड अलवर कार्यालय के वर्ष-1999 से पूर्व शहीद और गैलेन्ट्री अवार्डधारी सैनिकों को जमीन आवंटन 12 प्रकरण लम्बित हैं। सभी प्रकरण आयुक्त उपनिवेशन विभाग बीकानेर में लम्बित हैं। जमीन आवंटन के लिए उपनिवेशन विभाग को कई बार स्मरण पत्र भेजे जा चुके हैं।
कर्नल हरेन्द्र सिंह, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, अलवर।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो