scriptकोई भूखा ना रहे, इसलिए बांट रहे भोजन | Nobody is hungry, so distributing food | Patrika News

कोई भूखा ना रहे, इसलिए बांट रहे भोजन

locationअलवरPublished: Apr 04, 2020 11:18:19 pm

Submitted by:

Pradeep

जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आए भामाशाह

कोई भूखा ना रहे, इसलिए बांट रहे भोजन

कोई भूखा ना रहे, इसलिए बांट रहे भोजन

राजगढ (अलवर). पंचायत समिति क्षेत्र की अलेई ग्राम पंचायत के कल्याणपुरा गांव के भामाशाह दिलकुश मीना ने जिरावली, कारोठ, श्रीनगर, मूनपुर, कोठीनारायणपुर एवं कल्याणपुरा के करीब 100 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित किए। इस मौके पर पीईईओ अशोक मिश्रा, ग्राम विकास अधिकारी बाबूलाल मीना आदि मौजूद थे। बाबूलाल मीना ने बताया कि शनिवार को नारायणपुर, जिरावली, मुरलीपुरा, कल्याणपुरा में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिडकाव करवाया गया। वहीं दूसरी ओर आदिवासी सेवा संस्थान राजगढ़ की ओर से कालीपहाडी, नयांगंव बोलका, डांगरवाडा, डाबर का बास, श्रीचन्दपुरा आदि गांवों में जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित किए गए। यह जानकारी संस्थान के महासचिव रामस्वरूप झालाटाला ने दी है।
नारायणपुर. नारायणपुर निवासी आईआरएस चन्द्र प्रकाश मीणा ने 9 ग्राम पंचायतों के जरूरतमंदों को किट वितरण किया। थानाधिकारी सुरेश सिंह की उपस्थिति में भामाशाह रत्तीराम मीणा व उनके पुत्र दीपक मीणा ने गढ़ी, खरकड़ी कलां, अजबपुरा,नारायणपुर व बामनवास कांकड़ ग्राम पंचायत के करीब 250 गरीब परिवारों को राशन किट बांटी। इस मौके ग्राम विकास अधिकारी फूलचंद सैनी,ग्राम विकास अधिकारी गिर्राज मीणा, दीपक मीणा आदि उपस्थित थे ।
किन्नरों ने जरूरमंदों को राशन किट बांटा
लक्ष्मणगढ़. लागू लॉक डाउन के चलते दहाड़ी मजदूर व जरूरमंद परिवारों के आगे राशन सामग्री के संकट के बीच किन्नर दिलरूबा नायक आगे आई और सामाजिक सरोकार निभाते हुए कस्बे के 101 जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरण की। सपना किन्नर, लवली किन्नर, वर्षा किन्नर, चांदनी किन्नर व ईरफान कुरैशी ने भी सहयोग किया।
गोविंदगढ़. ग्राम पंचायत रामबास की ओर से असहाय परिवारों को राशन किट वितरित की गई है । इस दौरान हेमंत सैनी, गंगा प्रसाद यादव, ग्राम विकास अधिकारी गिर्राज शर्मा, रामबास पी ई ओ मनोज वाली, मीनू गुप्ता सहित वार्ड पंच एवं पूर्व सरपंच मौजूद रहे।

गढ़ीसवाईराम. कस्बे के अहीरबास निवासी समाजसेवी नदराम यादव ने नमन ईंट उद्योग पर रह रहे दैनिक मजदूरों को एक सौ राशन किट वितरण किए। सरपंच भारती बैरवा ने भी अपने खेतों की उपज से हुए गेहूं की दो बोरी जरूरतमंदों को बांटने की घोषणा की। इस अवसर पर राशन डीलर छुट्टन मीना माँजवाड़, राधाकृष्ण यादव,वार्ड पंच ओमप्रकाश मीना, रामोतार यादव, किशनलाल बैरवा, जितेन्द्र बंसल, रघुनन्दन यादव ने राशन वितरण में सहयोग किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो