scriptNOTA took more votes than 94 dummy candidates | 94 डमी उम्मीदवारों से ज्यादा वोट ले गया नोटा | Patrika News

94 डमी उम्मीदवारों से ज्यादा वोट ले गया नोटा

locationअलवरPublished: Oct 29, 2023 11:31:30 am

Submitted by:

susheel kumar

विधानसभा चुनाव जीतने के लिए राजनीति के धुरंधर चाल चलते हैं। इसी में शामिल है डमी कंडीडेट का पैंतरा। ये डमी उम्मीदवार उतारकर बड़े खिलाड़ी वोटों का बांटने की कोशिश करते हैं। आंकड़े जब सामने आते हैं तो राजनीतिक पंडित विश्लेषण करते हैं। नया चुनाव सामने है। ऐसे में राजनीतिक विश्लेषकों ने वर्ष 2018 के आंकड़ों का विश्लेषण किया है। उन्होंने पाया है कि पिछले चुनाव में 94 डमी उम्मीदवारों में किसी को भी 700 से अधिक वोट नहीं मिल पाए।

94 डमी उम्मीदवारों से ज्यादा वोट ले गया नोटा
94 डमी उम्मीदवारों से ज्यादा वोट ले गया नोटा
94 डमी उम्मीदवारों से ज्यादा वोट ले गया नोटा, बानसूर, राजगढ़ में सबसे ज्यादा मत मिले


- वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में खड़े हुए थे 156 उम्मीदवार, इनमें 33 ही प्रत्याशियों को अच्छे मत मिले
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.