script

रेल बजट में अलवर को नहीं मिला कुछ खास, फिर हुई वही पुरानी घोषणाएं

locationअलवरPublished: Feb 03, 2018 03:42:00 pm

Submitted by:

Himanshu Sharma

अलवर वासियों को इस बार के रेल बजट से काफी उम्मीदें थी, लेकिन अलवर को वासियों को कुछ खास नहीं मिल पाया।

Nothing new granted to alwar in this rail budget
अलवर. रेल बजट में इस बार भी अलवर वासियों को निराशा हाथ लगी है। पूरे बजट में ज्यादातर पुरानी घोषणाओं के लिए बजट जारी किया गया व उसको मंजूरी दी गई। अलवर, मेरठ व पानीपत रूट के लिए केवल ६५९ करोड़ रुपए का बजट देने की घोषणा की गई, लेकिन उसका इन तीनों योजना पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। एक योजना पर करीब ३२०० करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस हिसाब से यह बजट केवल खानापूर्ति साबित हो रहा है।
रेल बजट में अलवर वासियों को नई ट्रेनें, लम्बे समय से अलवर से सीधे भरतपुर, अलवर से कोटा सहित विभिन्न रूटों पर ट्रेनों की आवश्यकता है लेकिन अलवर को कुछ नहीं मिला। इस बार के बजट में ए श्रेणी के जंक्शन पर एक्सीलेटर लगाने, सीसीटीवी कैमरे सहित कुछ घोषणाएं हुई। अलवर जंक्शन पर पहले से एक्सीलेटर व सीसीटीवी कैमरे लगने की प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा अलवर से बांदीकुई रेलवे ट्रैक को विद्युतीकरण करने के लिए घोषणा की गई थी। जबकि कई साल पहले ही दिल्ली से अहमदाबाद तक रेल मार्ग को विद्युतीकरण करने की दिशा में काम तेजी से चल रहा है। अलवर से रेवाड़ी तक विद्युतीकरण हो चुका है। इस हिसाब से अलवर को केवल निराशा हाथ लगी है।

ट्रेंडिंग वीडियो