scriptnovember festivals holidays date diwali date | नवम्बर का महीना व्रत और त्योहार की दृष्टि से खास, देखें यहां | Patrika News

नवम्बर का महीना व्रत और त्योहार की दृष्टि से खास, देखें यहां

locationअलवरPublished: Nov 02, 2023 03:48:27 pm

Submitted by:

Rajendra Banjara

नवम्बर का महीना व्रत, त्योहार की दृष्टि से विशेष है। इस माह में पांच दिवसीय दीपोत्सव, करवा चौथ, छठ पर्व है। वहीं देव उठनी एकादशी के साथ ही विवाह एवं शुभ कार्यों की शुरुआत भी इसी माह में होनी है। आंवला नवमी, गुरु नानक जयंती, बैकुंठ चौदस, कालिदास जयंती सहित अनेक विशेष दिवस एवं धार्मिक महत्व के दिन हैं।

dgr

नवम्बर का महीना व्रत, त्योहार की दृष्टि से विशेष है। इस माह में पांच दिवसीय दीपोत्सव, करवा चौथ, छठ पर्व है। वहीं देव उठनी एकादशी के साथ ही विवाह एवं शुभ कार्यों की शुरुआत भी इसी माह में होनी है। आंवला नवमी, गुरु नानक जयंती, बैकुंठ चौदस, कालिदास जयंती सहित अनेक विशेष दिवस एवं धार्मिक महत्व के दिन हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.