अब चुनाव के बाद ही मिलेंगे लैपटॉप व साइकिलें
अलवरPublished: Oct 14, 2023 12:31:31 pm
अब चुनाव के बाद ही मिलेंगे लैपटॉप व साइकिलें
-योजना: साइकिल और लैपटॉप
- चुनाव के फेरे में दो बड़ी योजनाएं फंसी, 37 हजार बालिकाएं और पांच साल के मेधावियों को इंतजार \B
अलवर. प्रदेश और जिले के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को योजनाओं को लाभ विधानसभा चुनाव के बाद ही मिल पाएगा। अब विद्यार्थियों की योजनाएं चुनावी पेंच में अटक गई हैं। साइकिल के लिए अलवर जिले की 37 हजार 59 बालिकाएं चयनित हैं। वहीं लैपटॉप के लिए पांच सत्रों के मेधावी विद्यार्थी हैं।


अब चुनाव के बाद ही मिलेंगे लैपटॉप व साइकिलें
अब चुनाव के बाद ही मिलेंगे लैपटॉप व साइकिलें
-योजना: साइकिल और लैपटॉप
- चुनाव के फेरे में दो बड़ी योजनाएं फंसी, 37 हजार बालिकाएं और पांच साल के मेधावियों को इंतजार \B अलवर. प्रदेश और जिले के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को योजनाओं को लाभ विधानसभा चुनाव के बाद ही मिल पाएगा। अब विद्यार्थियों की योजनाएं चुनावी पेंच में अटक गई हैं। साइकिल के लिए अलवर जिले की 37 हजार 59 बालिकाएं चयनित हैं। वहीं लैपटॉप के लिए पांच सत्रों के मेधावी विद्यार्थी हैं। इन योजनाओं के लिए विद्यार्थियों को लगभग दो माह का अभी और इंतजार\B करना पड़ेगा। अब नई सरकार के गठन के बाद ही इन \Bदोनों योजनाओं का लाभ मिल सकेगा । \Bदोनों योजनाओं का लाभ लेने के लिए तरस रहे विद्यार्थी शिक्षा विभाग की ओर से साइकिलों की मांग सूची को सभी जिलों से मांगा गया, लेकिन 9 अक्टूबर दोपहर बाद आचार संहिता लगने से ये काम नहीं हो पाया। कक्षा 9वीं और 10 वीं कक्षा के छात्रों को चुनाव के बाद तक इंतजार\B करना पड़ेगा। इन साइकिलों का दो साल से वितरण नहीं हुआ है। वहीं, दूसरी ओर मेधावी विद्यार्थी पिछले पांच साल से नि:शुल्क लैपटॉप का इंतजार\B कर रहे हैं। विभाग की ओर से लैपटॉप के लिए अभी तक मांग के आदेश भी नहीं मांगे गए हैं।