scriptObstacle in the path of faith, houses built on the land of temple forg | आस्था की राह में रोड़ा, मंदिरमाफ़ी जमीन पर बनाए मकान | Patrika News

आस्था की राह में रोड़ा, मंदिरमाफ़ी जमीन पर बनाए मकान

locationअलवरPublished: Feb 09, 2023 11:02:11 pm

Submitted by:

Ramkaran Katariya

थानागाजी के गांव आगर में कुछ दबंगों ने भगवान के मन्दिर की जमीन को ही नहीं छोड़ा। जमीन को सुविधानुसार तीन भाइयों ने आपस में बांट उस पर न केवल मकान बना के साथ खेती कर रहे हैं, बल्कि आस्था की राह में भी रोड़ा बन रहे हैं। उन्होंने मन्दिर जाने के लिये बनाई गई सड़क वाले रास्ते पर भी लोहे का गेट लगा बन्द कर दिया।

मन्दिर की जमीन से होकर मन्दिर तक के रास्ते सड़क पर दबंगों द्वारा लगाया हुआ गेट।
मन्दिर की जमीन से होकर मन्दिर तक के रास्ते सड़क पर दबंगों द्वारा लगाया हुआ गेट।

अलवर. ब्लॉक थानागाजी के गांव आगर में कुछ दबंगों ने भगवान के मन्दिर की जमीन को ही नहीं छोड़ा। जमीन को सुविधानुसार तीन भाइयों ने आपस में बांट उस पर न केवल मकान बना के साथ खेती कर रहे हैं, बल्कि आस्था की राह में भी रोड़ा बन रहे हैं। उन्होंने मन्दिर जाने के लिये बनाई गई सड़क वाले रास्ते पर भी लोहे का गेट लगा बन्द कर दिया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.