अलवर

अलवर से निकली थी बारात, लेकिन बीच रास्ते में हुआ कुछ ऐसा, मातम में बदल गई विवाह की खुशी

https://www.patrika.com/alwar-news/

अलवरDec 15, 2018 / 11:22 am

Hiren Joshi

अलवर से निकली थी बारात, लेकिन बीच रास्ते में हुआ कुछ ऐसा, मातम में बदल गई विवाह की खुशी

अलवर. कठूमर थाना क्षेत्र के ग्राम तसई में गुरुवार रात्रि एक बस व लोहे के एंगल बीच में फंस जाने से एक बाराती की दर्दनाक मौत हो गई। बारात अलवर से तसई होकर गांव नगला धनसिंह जा रही थी।
मृतक के चाचा मुकेश जाटव निवासी ब्रह्मचारी मोहल्ला अलवर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अलवर से गांव नगला धन सिंह के लिए बारात में बस में जा रही थी। तसई ग्राम के पास रास्ता संकरा होने के चलते बस चालक ने सारे बारातियों को बस से नीचे उतार दिया और 18 वर्षीय सूरज पुत्र महेश बैरवा बस से उतर रहा था कि बस चालक ने लापरवाही से बस चला दी, जिससे सूरज बस व लोहे के एंगल के बीच में फंस गया। उसके सिर पर गंभीर चोट आई।
इलाज के लिए उसे नगर ले गए। नगर से अलवर रैफर किया गया। गंभीर अवस्था में अलवर ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई। इधर, युवक की मौत का समाचार सुनते ही बारात बगैर खाना खाए वापस लौट गई और गमगीन माहौल में फेरे आदि की औपचारिक रस्म हुई। इधर, थाना पुलिस ने शुक्रवार सुबह अलवर में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। दो बहनों के बीच अकेला भाई था।

Home / Alwar / अलवर से निकली थी बारात, लेकिन बीच रास्ते में हुआ कुछ ऐसा, मातम में बदल गई विवाह की खुशी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.