यहां कुछ ही नेताओं के पास रही है विधायकी
अलवरPublished: Sep 17, 2023 10:57:16 am
अलवर. राजनीति में जिसका सिक्का एक बार चल गया, फिर राजनीतिक दल भी उस सिक्के का विकल्प नहीं तलाशते। हालांकि पार्टियां दावे जरूर करती हैं कि नए नेता विधानसभाओं में तैयार कर रही हैं ताकि भविष्य में वह किसी न किसी सांचें में फिट किए जा सकें। जिले की तीन विधानसभाएं ऐसी हैं जहां विधायकी कुछ ही परिवारों के इर्द-गिर्द घूमती है। ये करीब तीन दशक से चला आ रहा है।


यहां कुछ ही नेताओं के पास रही है विधायकी
- कठूमर, रामगढ़ व मुंडावर विधानसभा का करीब तीन दशक से यही चल रहा है ट्रेंड - राजनीतिक पंडित कहते, पार्टियों को नए चेहरे भी करने चाहिए तैयार अलवर. राजनीति में जिसका सिक्का एक बार चल गया, फिर राजनीतिक दल भी उस सिक्के का विकल्प नहीं तलाशते। हालांकि पार्टियां दावे जरूर करती हैं कि नए नेता विधानसभाओं में तैयार कर रही हैं ताकि भविष्य में वह किसी न किसी सांचें में फिट किए जा सकें। जिले की तीन विधानसभाएं ऐसी हैं जहां विधायकी कुछ ही परिवारों के इर्द-गिर्द घूमती है। ये करीब तीन दशक से चला आ रहा है। अब देखना है कि राजनीतिक दल इस बार नए चेहरे मैदान में उतारती हैं या फिर उन्हें चेहरों पर दांव लगाती हैं।