वन विभाग के सीएफ अलवर आए
वन विभाग के मुख्य वनसंरक्षक जयपुर एवं सरिस्का बाघ परियोजना के मुख्य वन संरक्षक एवं निदेशक, उप वन संरक्षक सरिस्का एवं उप वन संरक्षक अलवर ने पैंथरों व शावकों के मृत मिलने वाली जगह का मौका स्थिति का निरीक्षण किया। मौके पर सभी घटना स्थलों पर जाकर घटना की काल्पनिक पुनरावृति कर घटनानुक्रम समझा गया। साथ ही शुरुआती छानबीन में लापरवाही बरतने के कारण क्षेत्रीय वन अधिकारी मनोज कुमार यादव को मण्डल कार्यालय अलवर में अटैच कर प्रहलाद सिंह क्षेत्रीय द्वितीय को प्रादेशिक रेंज अलवर का चार्ज दिया गया है। पूरे प्रकरण पर कार्रवाई की जा रही है एवं पूरे घटना क्षेत्र में २० से २५ वनकर्मियों की ओर से गश्त की जा रही है।