script

इन बदमाशों ने 15 दिन पहले दहाड़ते हुए बहरोड़ थाने पर की थी फायरिंग, अब वापस पहुंचे थाने, लेकिन बदल गई हालत

locationअलवरPublished: Sep 23, 2019 12:01:42 pm

Papla Gujjar Gang : जिन बदमाशों ने पपला गुर्जर को फायरिंग कर छुड़वाया था, उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया और अद्र्धनग्न अवस्था में बहरोड़ थाने लाई।

Papla Gujjar Gang : Alwar Police Bring Papla Gujjar's Gang In Behror

इन बदमाशों ने 15 दिन पहले दहाड़ते हुए बहरोड़ थाने पर की थी फायरिंग, अब वापस पहुंचे थाने, लेकिन बदल गई हालत

अलवर. Papla Gujjar Gang : 6 सितंबर 2019, बहरोड़ पुलिस थाना, कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। जो बदमाश तस्वीर में नजर आ रहे हैं, इन्होंने ही एके-47 से ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए पपला गुर्जर को बहरोड़ थाने से छुड़वाया था। अब वे वापस बहरोड़ थाने पहुंच चुके हैं, लेकिन बिल्कुल बदले हुए अंदाज में। 6 सितंबर को दहाड़ते हुए फायरिंग की थी, अब 15 दिन बाद मिमियाते हुए कच्छे-बनियान में थाने पहुंचे। हाथों में हथकड़ी लगी हुई थी और पूरे बाजार में घुमाया गया। लोगों ने इन्हें खूब अपश्ब्द भी कहे। एसओजी की टीम ने बहरोड़ थाने पर पहुंचने के बाद सभी बदमाशों से फायरिंग करने वाले दिन कौन-कहां खड़ा था, इस संबंध में पूछताछ की। नक्शा मौका बनाया गया। बाजार में खड़े होकर निगरानी रखने वालों से उनकी जगह की तस्दीक कराई गई।
इनका निकाला जुलूस

1. नरेन्द्र पुत्र कंवर सिंह गुर्जर निवासी गांव टिहली थाना तिजारा-अलवर।

2. श्यामसुंदर उर्फ अशोक पुत्र हवासिंह गुर्जर निवासी गांव खैरोली जिला महेन्द्रगढ़-हरियाणा।

3. दिनेश उर्फ कालू पुत्र कैलाश गुर्जर निवासी गांव खैरोली जिला महेन्द्रगढ़।
4. अजय कुमार उर्फ बिल्लू पुत्र जीतराम गुर्जर निवासी गुजरीबास थाना कोटकासिम-अलवर हाल घिटोरनी-नई दिल्ली।

5. महेन्द्र सिंह उर्फ पप्पू पुत्र रामकुमार गुर्जर निवासी गांव खैरोली जिला महेन्द्रगढ़-हरियाणा।

6. दीक्षांत गुर्जर पुत्र ओमप्रकाश गुर्जर निवासी गांव खैरोली जिला महेन्द्रगढ़।
7. चंद्रपाल उर्फ चंदू पुत्र राजपाल यादव निवासी कुतुबपुर थाना रामपुरा जिला रेवाड़ी-हरियाणा।

8. प्रशांत पुत्र राजबहादुर यादव निवासी लादूवास अहीर थाना रामपुरा जिला रेवाड़ी-हरियाणा।

9. आकाश यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी आदर्श नगर थाना रामपुरा जिला रेवाड़ी-हरियाणा।
10. अशोक कुमार उर्फ मेजर पुत्र ग्यारसीलाल गुर्जर निवासी गांव खैरोली जिला महेन्द्रगढ़-हरियाणा।

11. राहुल उर्फ चूहीवाला पुत्र सूरजभान गुर्जर निवासी गांव धामलाका थाना मॉडल टाउन जिला रेवाड़ी-हरियाणा।

12. बलवान उर्फ बिल्लू पुत्र राजपाल गुर्जर निवासी खैरोली जिला महेन्द्रगढ़।
13. अशोक गुर्जर पुत्र उमराव सिंह गुर्जर निवासी गांव गुजरीवास थाना कोटकासिम-अलवर।

यह भी पढ़ें

पपला गुर्जर के साथियों को लेकर उसके गांव खेरोली पहुंची राजस्थान पुलिस की 20 टीमें, पपला के साथियों ने किया बड़ा खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो