scriptराजस्थान के क्रिटिकल जिले अलवर की अब कमान संभालेंगे दो पुलिस अधीक्षक, जानिए कौनसे क्षेत्र आएंगे इनके अधीन | Paris Deshmukh And Amandeep Singh Kapoor Two SP Of Alwar District | Patrika News

राजस्थान के क्रिटिकल जिले अलवर की अब कमान संभालेंगे दो पुलिस अधीक्षक, जानिए कौनसे क्षेत्र आएंगे इनके अधीन

locationअलवरPublished: Aug 22, 2019 05:12:43 pm

Submitted by:

Lubhavan

Two SP Of Alwar District : अलवर जिले की कमान अब दो पुलिस अधिकारी संभालेंगे। भिवाड़ी एसपी अमनदीप कपूर और अलवर एसपी परिस देशमुख।

Paris Deshmukh And Amandeep Singh Kapoor Two SP Of Alwar District

राजस्थान के क्रिटिकल जिले अलवर की अब कमान संभालेंगे दो पुलिस अधीक्षक, जानिए कौनसे क्षेत्र आएंगे इनके अधीन

अलवर. Two SP Of Alwar District : अपराध की दृष्टि से क्रिटिकल अलवर जिले में पुलिस अब दो भागों में विभाजित होकर काम करेगी। पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह कपूर ने बुधवार को पुलिस के नए जिले भिवाड़ी में कमान संभाल ली। पुलिस के लिहाज से अलवर को दो जिलों में विभाजित करने से अलवर पुलिस अधीक्षक का भार आधा रह जाएगा।
भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक का क्षेत्र

भिवाड़ी जिले में भिवाड़ी के अलावा किशनगढ़बास, बहरोड़, नीमराणा व तिजारा सर्किल शामिल किए गए हैं। जिसके तहत भिवाड़ी, तिजारा, शेखपुर अहीर, टपूकड़ा, भिवाड़ी फेज-थर्ड, चौपानकी, खुशखेड़ा, नीमराणा, मुण्डावर, शाहजहांपुर, मांढ़ण, किशनगढ़बास, खैरथल, कोटकासिम, ततारपुर, बहरोड़, बानसूर और हरसौरा थाने शामिल रहेंगे।
अलवर पुलिस अधीक्षक का ये इलाका

अलवर पुलिस अधीक्षक के अधीन अलवर उत्तर, दक्षिण, ग्रामीण, राजगढ़, लक्ष्मणगढ़ व लक्ष्मणगढ़ सर्किल होंगे। जिसके तहत शहर कोतवाली, शिवाजी पार्क, एनईबी, उद्योग नगर, महिला थाना, रामगढ़, नौगांवा, गोविंदगढ़, सदर, अरावली विहार, मालाखेड़ा, राजगढ़, रैणी, टहला, लक्ष्मणगढ़, कठूमर, खेरली, बड़ौदामेव, थानागाजी, नारायणपुर व प्रतापगढ़ थाने शामिल रहेंगे।
18 थाने भिवाड़ी और 21 अलवर में

भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधीन 18 पुलिस थाने होंगे, जबकि अलवर पुलिस अधीक्षक के कार्यक्षेत्र में महिला थाना समेत 21 थाने रहेंगे। फिलहाल अलवर जिले में 2 एसपी, 4 एएसपी, 10 डीएसपी, 39 थाने और 48 स्थाई पुलिस चौकियां हैं। तिजारा और थानागाजी को नया डीएसपी सर्किल बनाया गया है। अब यहां जल्द ही डीएसपी बैंठेगे।
अपराधियों में भय पहली प्राथमिकता: डॉ. अमनदीप

भिवाड़ी पुलिस जिले के प्रथम एसपी डॉ. अमनदीप सिंह कपूर बुधवार देर शाम 8:30 बजे फूलबाग स्थित एएसपी कार्यालय पहुंचे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नाजिम अली खान, सीओ भिवाड़ी देवेन्द्र सिंह, एसएचओ भिवाड़ी फूलबाग ने उनकी अगवानी की।
जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। औपचारिक पदभार ग्रहण करने के बाद एएसपी ने उन्हें औद्योगिक क्षेत्र भिवाड़ी में अपराधों की स्थिति के साथ ही क्षेत्र के भूगोल की जानकारी दी। बाद में एसपी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता अपराधियों में भय पैदा करना है। इसके साथ ही आम जनता के साथ दोस्ताना व्यवहार को भी महत्व दिया जाएगा।
भिवाड़ी पुलिस जिले में अपराधों पर काबू पाने के लिए जिले के पुलिस थानों को अपेक्षाकृत बेहतर सुविधाओं से लैस किया जाएगा। बाहरी लोगों का वेरिफिकेशन किया जाएगा। शराब तस्करी, गैंगवार, खनन माफिया पर अंकुश लगाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो