खैरथल. गायत्री शक्तिपीठ खैरथल पर श्राद्ध पक्ष के अंतिम दिन अमावश्या को पितृ तर्पण का कार्यक्रम शांतिकुंज प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र एवं सत्येंद्र सिसोदिया ने संपन्न कराया।पीठ के जिला संयोजक सियाराम गोयल ने बताया की इस कार्यक्रम में खैरथल 30 भाइयों ने अपने पितरों का तर्पण किया। तर्पण कार्यक्रम में दिव्या मानव तर्पण, ऋषि तर्पण और देव तर्पण भी किया गया। तर्पण के पश्चात सामूहिक हवन भी किया गया। कार्यक्रम में सहयोग रमेश चन्द गुप्ता, विद्यासागर, रूपेश खंडेलवाल, दुलीचंद सेन एवं मंदिर के परिव्राजक संजय जी ने किया। किशनगढ़ बास में भी इसी तरह तर्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें काफी लोगों ने भाग लियाकल से नवरात्रों के उपलक्ष्य में गायत्री शक्तिपीठ खैरथल पर प्रात: 5 से 6:15 बजे तक सामूहिक जप साधना तत्पश्चात आरती एवं 6:30 से 7:30 तक नित्य हवन का कार्यक्रम रहेगा। यह नवरात्रों का अवसर अपनी साधना भक्ति एवं कष्टों के निवारण के लिए अति उत्तम रहता है।पिनान. क्षेत्र में श्राद्ध पक्ष के अंतिम दिन शनिवार को पितृ अमावस्या के रूप में मनाया गया। इस दिन पूर्वजों के लिए श्राद्ध तर्पण कर पितरों को विदा किया गया। पिनान कस्बे में खटीक समाज की ओर से सर्व पितृ अमावस्या पर पूर्वजों का सामूहिक रूप से श्राद्ध तर्पण कर पारम्परिक परम्परा निभाई गई। जगदीश बसवाल व पप्पू खटीक ने बताया कि जिन पूर्वजों की तिथि अनजाने में रह जाती हैं उन पितरों की आत्मा शान्ति के लिए अमावस्या पर सामूहिक रूप से तर्पण करने का विधान किया गया। सभी ने हाथों में डाब लेकर तिल, दूध, जौ, फूल इत्यादि के साथ तांबे के पात्र से सूर्य के समक्ष जल अर्पण कर तर्पण की रश्मे निभाई। तथा घरों में अनेक प्रकार के व्यंजन बनाकर पितरों के निमित्त दान-पुण्य किया गया। इस अवसर पर रामजीलाल, भागचंद, महेश, पप्पू, ङ्क्षरकू खटीक आदि मौजूद रहे।मालाखेड़ा. पितरों को समर्पित पितृपक्ष के अंतिम दिन शनिवार को सनातन धर्मियों ने घाटों-कुंडों पर श्रद्धा से श्राद्ध कर पितरों को विदा किया। ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों से लोग अजमेर स्थित पुष्कर धार्मिक स्थल पहुंचे। जहां स्नान कर विधि विधान से पितरों का तर्पण व ङ्क्षपडदान किया। तिजारा ञ्च पत्रिका. कस्बे की सूरज मुखी रोड स्थित मौनी बाबा गौशाला में पितृ अमावस्या पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ । महामंत्री प्रदीप कुमार जैन उर्फ डब्बू ने बताया कि शनिवार को गौशाला में पितृ अमावस्या पर भक्तों ने गाय के लिए चारा व गौ माता को तर्पण करवा आरती कर पितृ अमावस्या मनाई गई । इस अवसर पर एसीजेएम नीरज कुमार मित्तल -1 एवं शिरवा ङ्क्षसहल एसीजेएम-2 परिवार सहित मौनी बाबा गौशाला में गायों की आरती व गो ग्रास व दलिया खिलाकर पितृ अमावस्या कार्यक्रम में भाग लिया । इस अवसर पर मौनी बाबा गौशाला के पुजारी गोपालक सहित महंत जस्सू महाराज , महामंत्री प्रदीप कुमार जैन उर्फ डब्बू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।
खैरथल. गायत्री शक्तिपीठ खैरथल पर श्राद्ध पक्ष के अंतिम दिन अमावश्या को पितृ तर्पण का कार्यक्रम शांतिकुंज प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र एवं सत्येंद्र सिसोदिया ने संपन्न कराया।पीठ के जिला संयोजक सियाराम गोयल ने बताया की इस कार्यक्रम में खैरथल 30 भाइयों ने अपने पितरों का तर्पण किया। तर्पण कार्यक्रम में दिव्या मानव तर्पण, ऋषि तर्पण और देव तर्पण भी किया गया। तर्पण के पश्चात सामूहिक हवन भी किया गया। कार्यक्रम में सहयोग रमेश चन्द गुप्ता, विद्यासागर, रूपेश खंडेलवाल, दुलीचंद सेन एवं मंदिर के परिव्राजक संजय जी ने किया। किशनगढ़ बास में भी इसी तरह तर्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें काफी लोगों ने भाग लियाकल से नवरात्रों के उपलक्ष्य में गायत्री शक्तिपीठ खैरथल पर प्रात: 5 से 6:15 बजे तक सामूहिक जप साधना तत्पश्चात आरती एवं 6:30 से 7:30 तक नित्य हवन का कार्यक्रम रहेगा। यह नवरात्रों का अवसर अपनी साधना भक्ति एवं कष्टों के निवारण के लिए अति उत्तम रहता है।पिनान. क्षेत्र में श्राद्ध पक्ष के अंतिम दिन शनिवार को पितृ अमावस्या के रूप में मनाया गया। इस दिन पूर्वजों के लिए श्राद्ध तर्पण कर पितरों को विदा किया गया। पिनान कस्बे में खटीक समाज की ओर से सर्व पितृ अमावस्या पर पूर्वजों का सामूहिक रूप से श्राद्ध तर्पण कर पारम्परिक परम्परा निभाई गई। जगदीश बसवाल व पप्पू खटीक ने बताया कि जिन पूर्वजों की तिथि अनजाने में रह जाती हैं उन पितरों की आत्मा शान्ति के लिए अमावस्या पर सामूहिक रूप से तर्पण करने का विधान किया गया। सभी ने हाथों में डाब लेकर तिल, दूध, जौ, फूल इत्यादि के साथ तांबे के पात्र से सूर्य के समक्ष जल अर्पण कर तर्पण की रश्मे निभाई। तथा घरों में अनेक प्रकार के व्यंजन बनाकर पितरों के निमित्त दान-पुण्य किया गया। इस अवसर पर रामजीलाल, भागचंद, महेश, पप्पू, ङ्क्षरकू खटीक आदि मौजूद रहे।मालाखेड़ा. पितरों को समर्पित पितृपक्ष के अंतिम दिन शनिवार को सनातन धर्मियों ने घाटों-कुंडों पर श्रद्धा से श्राद्ध कर पितरों को विदा किया। ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों से लोग अजमेर स्थित पुष्कर धार्मिक स्थल पहुंचे। जहां स्नान कर विधि विधान से पितरों का तर्पण व ङ्क्षपडदान किया। तिजारा ञ्च पत्रिका. कस्बे की सूरज मुखी रोड स्थित मौनी बाबा गौशाला में पितृ अमावस्या पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ । महामंत्री प्रदीप कुमार जैन उर्फ डब्बू ने बताया कि शनिवार को गौशाला में पितृ अमावस्या पर भक्तों ने गाय के लिए चारा व गौ माता को तर्पण करवा आरती कर पितृ अमावस्या मनाई गई । इस अवसर पर एसीजेएम नीरज कुमार मित्तल -1 एवं शिरवा ङ्क्षसहल एसीजेएम-2 परिवार सहित मौनी बाबा गौशाला में गायों की आरती व गो ग्रास व दलिया खिलाकर पितृ अमावस्या कार्यक्रम में भाग लिया । इस अवसर पर मौनी बाबा गौशाला के पुजारी गोपालक सहित महंत जस्सू महाराज , महामंत्री प्रदीप कुमार जैन उर्फ डब्बू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।