scriptअलवर में किसानों की जमीन नहीं होगी नीलाम, पत्रिका की खबर के बाद सरकार ने वापस लिए आदेश, किसानों ने जताया पत्रिका का आभार | Patrika Impact: Govt Will Not Seize Land Of Farmers In Alwar District | Patrika News

अलवर में किसानों की जमीन नहीं होगी नीलाम, पत्रिका की खबर के बाद सरकार ने वापस लिए आदेश, किसानों ने जताया पत्रिका का आभार

locationअलवरPublished: Jan 20, 2022 01:24:39 pm

Submitted by:

Hiren Joshi

आदेश वापस होने के बाद किसानों ने पत्रिका का आभार जताया है। किसानों ने कहा कि पत्रिका उनकी आवाज बना, इस कारण उनकी जमीन बच पाई है।

Patrika Impact: Govt Will Not Seize Land Of Farmers In Alwar District

अलवर में किसानों की जमीन नहीं होगी नीलाम, पत्रिका की खबर के बाद सरकार ने वापस लिए आदेश, किसानों ने जताया पत्रिका का आभार

अलवर. जिले के रैणी क्षेत्र में 11 किसानों की जमीन कुर्की के आदेश वापस ले लिए गए हैं। पत्रिका ने गुरुवार के अंक में किसानों की जमीन नीलाम होने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। इसके बाद सरकार ने किसानों को बातचीत के लिए जयपुर बुलाया है। वहीं मुख्यमंत्री ने जानकारी दी है कि प्रदेश में रिजर्व बैंक के नियंत्रण में आने वाले व्यवसायिक बैंकों की ओर से किसानों के ऋण न चुका पाने के कारण रोड़ा एक्ट के तहत भूमि कुर्की व नीलामी की कार्रवाई की जा रही है। राज्य सरकार ने अधिकारियों को इसे रोकने के निर्देश दिए हैं। आदेश वापस होने के बाद किसानों ने पत्रिका का आभार जताया है। किसानों ने कहा कि पत्रिका उनकी आवाज बना, इस कारण उनकी जमीन बच पाई है।
ऋण नहीं चुका पाए तो कुर्की के आदेश जारी किए थे

अलवर जिले के रैणी प्रशासन ने किसानों की जमीन कुर्क कर कब्जे में लेने के आदेश जारी किए थे। जानकारी के अनुसार रैणी क्षेत्र के किसानों ने कुछ समय पहले रैणी स्थित बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से कृषि ऋण लिया था। समय पर नहीं चुकाने पर रैणी उपखंड अधिकारी ने 20 जनवरी को इन किसानों की जमीन कुर्क करने के आदेश निकाले। पत्रिका की खबर के बाद प्रशासन ने यह आदेश वापस ले लिए हैं। रैणी उपखण्ड अधिकारी ने इन आदेशों को वापस लेने की बात कही है। वहीं राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा किसानों की आवाज बनकर मुख्यमंत्री के समक्ष यह मांग रखने जा रहे थे। सरकार ने मांग मानते हुए कुर्की के आदेशों को वापस ले लिया है।
खेती के अलावा जीविका का साधन नहीं

जिन किसानों की जमीन कुर्क की जा रही थी, उनके पास जीवन यापन करने के लिए खेती के अलावा कोई अन्य साधन नहीं है। अगर उनकी जमीन कुर्क हो जाती तो किसानों को मुश्किलें आती। बैंक अधिकारियों के मुताबिक इन किसानों के ऋण अधिक नहीं है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो