scriptबिजली-पानी को लेकर बिफरे लोग | People with electricity and water | Patrika News
अलवर

बिजली-पानी को लेकर बिफरे लोग

बिजली-पानी को लेकर बिफरे लोग

अलवरJun 15, 2019 / 05:42 pm

Kailash

alwar new

बिजली-पानी को लेकर बिफरे लोग

बिजली-पानी की समस्याओं का तत्काल हो समाधान
बहरोड़. जिला प्रशासन द्वारा आमजन की समस्याओं के तुरन्त समाधान के लिए चलाए जाने वाले अभियान को लेकर शुक्रवार को बहरोड़ पंचायत समिति सभागार में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय कुमार नगायच की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने सभी अधिकारियों से काम के दौरान उन्हें किन किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है यह जानने के लिए चर्चा की। जिस पर सभी उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों ने उन्हें अपने अपने विभागों में आने वाली समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी नगायच ने उन्हें सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करवाने की बात कही। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा बैठक को लेकर उपखण्ड अधिकारी सुभाष यादव ने बताया कि जिला कलक्टर ईद्रजीत सिंह ने निर्देश जारी कर कहा है कि राज्य सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही है। उन्हें धरातल पर उतारना व आमजन सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ ले सके इसे लेकर मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा एक उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली गई थी। जिसमे अब गर्मी के दिनों में बढ़ती हुई बिजली व पानी की समस्या को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।
वही नगरपालिका ईओ को मानसून आने से पहले शहर के सभी नाली व नालों की साफ सफाई करने के निर्देश दिये गए है। जिस पर उन्होंने जल्द से जल्द सभी कार्यों को पूरा करने का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान डीएसपी रामजीलाल चौधरी, थानाधिकारी सुगन सिंह, तहसीलदार नाथूलाल मीणा, जलदाय विभाग के एईएन रामकिशोर यादव, पंचायत प्रसार अधिकारी देवेंद्र यादव, केवल कुमार, सीबीईओ शशि कपूर, बीसीएमओ डॉ. पीएम मीणा, नगरपालिका ईओ मनीषा यादव सहित समस्त सरकारी विभागों के अधिकारी व पंचायत समिति स्टाफ उपस्थित रहा।

Home / Alwar / बिजली-पानी को लेकर बिफरे लोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो