पेट्रोल-डीजल के दामों में प्रदेश के टॉप टेन जिलों में शामिल है अलवर
जहां डिपो वहां सस्ता पड़ रहा पेट्रोल-डीजल
अलवर पर दोहरी मार, भाड़ा सहित लग रहा एनसीआर सेस

पेट्रोल-डीजल की सर्वाधिक कीमत वाले प्रदेश के टॉप टेन जिलों में अलवर शामिल है। अलवर में वर्तमान में पेट्रोल लगभग 80.67 व डीजल 73.45 रुपए प्रति लीटर है। इससे अधिक पेट्रोल-डीजल की कीमतें प्रदेश के चंद जिलों में हैं, जिनमें गंगानगर, जयपुर , चूरू, बांसवाड़ा, हनुमानगढ़, बीकानेर , डूंगरपुर आदि शामिल हैं। अलवर में अन्य जिलों से महंगे पेट्रोल-डीजल का कारण मालभाड़ा व एनसीआर सेस है। दरअसल, अलवर जिला एनसीआर में आता है, जिसके चलते पेट्रोल-डीजल पर लगभग 17 से 20 पैसे प्रति लीटर एनसीआर सेस (टैक्स) भी लगता है। इससे अन्य जिलों की तुलना में अलवर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ जाती हैं। अलवर में पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति भरतपुर व जयपुर से होती है। जितनी दूरी भरतपुर से अलवर की है, लगभग उतनी ही दूरी भरतपुर से धौलपुर की है। इसके बावजूद अलवर में एनसीआर सेस लगने से यहां पेट्रोल-डीजल धौलपुर से महंगा है।
दूरी बढऩे से बढ़ रही दरें
राजस्थान की बात करें तो प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के चार डिपो हैं। जो भरतपुर, चित्तौडगढ़, जयपुर व जोधपुर में स्थित हैं। इन डिपो से जिन जिलों की दूरी कम है, वहां पेट्रोल-डीजल अपेक्षाकृत सस्ता है। दूरी बढऩे के साथ-साथ मालभाड़ा बढऩे से इसकी कीमतें भी बढ़ जाती हैं। अलवर में पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति ज्यादातर भरतपुर के धौरमई स्थित ऑयल डिपो से होती है। भरतपुर से अलवर की दूरी लगभग 110 किलोमीटर है। इससे मालभाड़ा लगने से भरतपुर व अलवर की पेट्रोल-डीजल की दरों में ही लगभग एक रुपए प्रति लीटर का अन्तर आ जाता है।
इन जिलों में महंगा पेट्रोल-डीजल
गंगानगर,जिला -पेट्रोल 83.03 (रुपए प्रति लीटर)
हनुमानगढ़,जिला -पेट्रोल82.76 (रुपए प्रति लीटर)
जैसलमेर ,जिला-पेट्रोल 81.70 (रुपए प्रति लीटर)
बीकानेर,जिला -पेट्रोल 81.64 (रुपए प्रति लीटर)
डूंगरपुर,जिला -पेट्रोल 81.23 (रुपए प्रति लीटर)
झुझुनूं,जिला -पेट्रोल 81.15 (रुपए प्रति लीटर)
बांसवाड़ा,जिला -पेट्रोल 80.91 (रुपए प्रति लीटर)
नागौर,जिला -पेट्रोल 80.89 (रुपए प्रति लीटर)
जयपुर,जिला -पेट्रोल 80.72 (रुपए प्रति लीटर)
अलवर,जिला -पेट्रोल 80.67 (रुपए प्रति लीटर)
अलवर जिले में पेट्रोल-डीजल के समीपवर्ती जिलों से महंगा होने का कारण एनसीआर टैक्स है। इसे मालभाड़े में शामिल कर पेट्रोल-डीजल की दरें तय की जाती हैं।
हर्षवर्धन सिंह खैरिया, अध्यक्ष अलवर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन
अब पाइए अपने शहर ( Alwar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज