अलवरPublished: Sep 03, 2023 11:10:18 am
jitendra kumar
अग्निवीर भर्ती : सेना में जाने के लिए केंद्र ने शुरू की पहल
शारीरिक दक्षता संस्थान होने लगे गायब, कई पर ताले लगे
फिजिकल के प्रति रूझान होने लगा कम मैदानो पर गिने-चुने युवा लगा रहे दौड़
अलवर. केन्द्र सरकार की ओर से सेना में जाने के लिए अग्निवीर भर्ती की नई पहल शुरू की है। इसमें पहले शारीरिक दक्षता के बजाय पहले पेपर का प्रावधान किया गया है। इससे अब अभ्यर्थियों में शारीरिक दक्षता के पति प्रति रूझान कम दिखाई दे रहा है।