scriptखिलाडि़यों को मिलेगी खेल की बेहतर सुविधा | Players will get better facility of the game | Patrika News
अलवर

खिलाडि़यों को मिलेगी खेल की बेहतर सुविधा

स्टेडियम में इंडोर मल्टीपरपज इंडोर हॉल अगले माह होगा शुरू, फ्लोरिंग का काम लगभग पूरा

अलवरJan 22, 2020 / 01:51 am

Shyam

खिलाडि़यों को मिलेगी खेल की बेहतर सुविधा

खिलाडि़यों को मिलेगी खेल की बेहतर सुविधा



अलवर. जिले के खिलाडिय़ों को अब खेलने की सुविधा मिलेगी। इंदिरा गांधी स्टेडियम में पिछले कई सालों से रुका हुआ इंडोर हॉल का काम अब फिर से शुरू हो गया है। इसमें फ्लोरिंग की जा रही है इसके बाद यह खेलने के काम में लिया जा सकेगा। पंचायती राज चुनाव खत्म होने के बाद फरवरी माह में इसको शुरू किया जा सकता है। इसके शुरू होने के बाद इंडोर खेल कुश्ती, बास्केटबाल आदि खेल खेले जाएंगे।
अभी तक स्टेडियम के खुले ग्राउंड में ही अधिकतर खेल खेले जा रहे हैं जिससे खिलाडिय़ों के बारिश में भीगने, सर्दी लगने आदि की परेशानी रहती है। स्टेडियम के अधिकतर ग्राउंड खेलने की स्थिति में नहीं है। ऊबड़-खाबड़ ग्राउंड में आए दिन खिलाड़ी गिरकर चोट ग्रस्त हो जाते हैं।
गौरतलब है कि सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से जिला मुख्यालय पर वर्ष 2015 में मल्टीपरपरज हॉल का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। इसके लिए 600 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हुई थी। करीब तीन साल में यह इंडोर हॉल बनकर तैयार हुआ। लेकिन फ्लोरिंग का कार्य सही नहीं होने के कारण इसको आज तक शुरू नहीं किया गया। इसमें वुडन प्लोरिंग डाली गई थी, जो कि खेल के लिए उपयुक्त नहीं थी।
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर की ओर से नगर विकास न्यास के माध्यम से इसमें पीयू सिंथेटिक फ्लोरिंग का काम करवाया जा रहा है। इसके लिए करीब 55. 82 लाख का बजट जारी किया है।
खिलाडिय़ों में है उत्साह: अलवर के खेल प्रमियों व खिलाडिय़ों में इस बात को लेकर उत्साह है कि अब उन्हें भी बड़े महानगरों की तर्ज पर बने आधुनिक सुविधाओं से युक्त इंडोर हॉल में खेलने का मौका मिलेगा। खेलने की अच्छी जगह मिलने से खिलाडिय़ों का अभ्यास भी अच्छा होगा। ऐसे में अलवर के खिलाडी देश विदेश में बेहतर प्रदर्शन करके अलवर की पहचान बनाएंगे।
फरवरी से इंडोर हॉल शुरू होने की संभावना
स्टेडियम में इंडोर हॉल की फ्लोरिंग का काम लगभग पूरा हो गया है। पूर्व में सेना भर्ती के चलते काम में कुछ देरी हो गई। लेकिन अब फरवरी से इंडोर हॉल शुरू होने की संभावना है। अलवर के खिलाडिय़ों को खेल के लिए प्लेटफार्म मिलेगा।
अंजना शर्मा, जिला खेल अधिकारी, अलवर।

Home / Alwar / खिलाडि़यों को मिलेगी खेल की बेहतर सुविधा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो