scriptशजर थकते नहीं काव्य संग्रह का अलवर में हुआ विमोचन, कवियों की कविता सुन मंत्र मुगध हुए श्रोता | poetry book inauguration in alwar | Patrika News

शजर थकते नहीं काव्य संग्रह का अलवर में हुआ विमोचन, कवियों की कविता सुन मंत्र मुगध हुए श्रोता

locationअलवरPublished: Feb 05, 2018 04:31:17 pm

Submitted by:

Jyoti Sharma

अलवर में सामान्य चिकित्सालय स्थित आई एम ए हॉल में पुस्तक का विमोचन किया गया।

poetry book inauguration in alwar
अलवर. ओम आर्य स्मृति समिति के तत्वावधान में रविवार को राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के आईएमए हॉल में पुस्तक का विमोचन किया गया। इस अवसर पर राज गुप्ता के छठे काव्य संग्रह ‘ शजर थकते नहीं ’ का विमोचन मुख्य अतिथि विपिन कुमार त्रिपाठी ने किया। विशिष्ट अतिथि एफ नजर ने कविता ‘नाम दिए नहीं जा सकते, विश्वास जज्बा अभी मरा नहीं ’ तथा रमेश निर्मल ने कविता ‘ जिस दिन मुंह में राम बगल में छुरी होगी,उस दिन ये कविता पूरी होगी ’ सुनाकर श्रोताओं का मन जीत लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधा तोलानी ने की। इस अवसर पर अलवर के वरिष्ठ कवि त्रिलोक चंद शर्मा, विनय मिश्र, रामचरण राग, डा. रामावतार आलोक, बीडी शर्मा, रेवती रमण शर्मा, मंजू नकड़ा, ओमप्रकाश गुप्ता, संजय राणा, इंदू बाला शर्म अनिता ककड आदि उपस्थित थे। बांसुरी वादक सुभाष नकडा ने बांसूरी पर मां गीत सुनाकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। कवयित्री के गीत व गजल को संगीतज्ञ चीनू पाराशर ने संगीत दिया। समिति के अध्यक्ष कैप्टन केएल सिरोही ने आभार व्यक्त किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो