scriptभोजन के पैकेट फेंकने पर पुलिस ने होटल संचालक को पीटा | Police beat up hotel operator for throwing food packets | Patrika News
अलवर

भोजन के पैकेट फेंकने पर पुलिस ने होटल संचालक को पीटा

राहगीरों को खाना खिलाने वालों से अभद्रता करने का मामला

अलवरMar 29, 2020 / 11:37 pm

Pradeep

भोजन के पैकेट फेंकने पर पुलिस ने होटल संचालक को पीटा

भोजन के पैकेट फेंकने पर पुलिस ने होटल संचालक को पीटा

अलवर/बहरोड़. कस्बे से होकर गुजर रहे लोगों को भामाशाहों की ओर से उपलब्ध कराने के लिए दौरान एक होटल संचालक ने भोजन के पैकेट छीनकर फेंक दिए। इस पर यातायात पुलिसकर्मियों व होम गार्डों के जवानों ने होटल संचालक को चौराहे पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा ।
कस्बे के मुख्य चौराहे पर लॉक डाउन के चलते बाहरी राज्यों से अपने घर जाने वाले राहगीरों के लिए भामाशाहों ने भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था कर रखी है। जहां रविवार दोपहर चौराहे पर स्थित होटल सिटी सेंटर के मालिक कल्याणपुरा निवासी अजीत उर्फ बबलू यादव भामाशाहों व पुलिस कर्मियों के हाथ से भोजन के पैकेट लेकर फेंकने लगा। इस पर यातायात पुलिस कर्मियों व होम गार्ड के जवानों ने होटल संचालक को को चौराहे पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। उसके बाद होटल संचालक अपने होटल में घुस गया। वही चौराहे पर भोजन वितरण करने वाले भामाशाह धर्मवीर व सतीश गुप्ता ने बताया कि होटल संचालक ने अपने होटल पर काम करने वाले मजदूरों के लिए खाने के पैकेट मांगे थे जिस पर उन्होंने कहा कि वह उनके लिए अपने स्तर पर व्यवस्था करें। यह नि:शुल्क भोजन व्यवस्था बाहर राज्यों से आने वाले मजदूरों के लिए है जो कि तीन चार दिनों से भूखे हंै। ऐसे में वह उसको किसी तरह का कोई भोजन उपलब्ध नहीं करा सकते हैं। जिसके बाद होटल संचालक चौराहे पर रखे हुए भोजन के पैकेट फेंकने लगे जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो