scriptराजस्थान में विधायक-मंत्री लगातार हो रहे कोरोना संक्रमित, फिर भी नगर पालिका चुनाव प्रचार में नेता और कार्यकर्ता भूले सोशल डिस्टेंसिंग | Politicians Not Following Corona Guidelines In Election Campaigning | Patrika News
अलवर

राजस्थान में विधायक-मंत्री लगातार हो रहे कोरोना संक्रमित, फिर भी नगर पालिका चुनाव प्रचार में नेता और कार्यकर्ता भूले सोशल डिस्टेंसिंग

चुनावी हार-जीत के लिए नेता और कार्यकर्ता जी-जान से जुटे हैं और कोविड गाइडलाइन को भी भूल गए हैं

अलवरDec 01, 2020 / 04:42 pm

Lubhavan

Politicians Not Following Corona Guidelines In Election Campaigning

राजस्थान में विधायक-मंत्री लगातार हो रहे कोरोना संक्रमित, फिर भी नगर पालिका चुनाव प्रचार में नेता और कार्यकर्ता भूले सोशल डिस्टेंसिंग

अलवर. राजसमंद विधायक किरण महेश्वरी की सोमवार को कोरोना से मौत हो गई। जिले में पालिका चुनाव चल रहे हैं। चुनावी हार-जीत के लिए नेता और कार्यकर्ता जी-जान से जुटे हैं और कोविड गाइडलाइन को भी भूल गए हैं, लेकिन ऐसे सभी लोगों को चिकित्सकों की सलाह है कि यदि वे चुनाव प्रचार में शामिल हो रहे हैं तो कोविड-19 की गाइडलाइन की पूरी तरह से पालना करें। अन्यथा कोरोना की चपेट में आ सकते हैं।
गांवों में चल रहा प्रचार और हो रही मीटिंग

जिले के कई कस्बों और ग्रामीण इलाकों में इन दिनों नगर पालिका चुनाव का रंग परवान पर है। प्रत्याशी और उनके समर्थक गांवों में जाकर प्रचार कर रहे हैं तथा रात-रातभर मीटिंग आयोजित कर चुनावी हार-जीत का गणित लगाया जा रहा है। ऐसे में यहां कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ रही हैं। जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने का खतरा अधिक बना हुआ हैं।
विशेषज्ञ चिकित्सकों की सलाह

भीड़भाड़ से बचें

नगर पालिका चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशी और कार्यकर्ता सभी आपस में उचित दूरी बनाकर रखें। मास्क और सेनेटाइजर का नियमित रूप से इस्तेमाल करें। भीड़भाड़ में जाने से बचें तथा छोटे कमरे या हॉल में अधिक लोगों के बीच मीटिंग न करें। घर-घर जाकर एक साथ नहीं बैठे तथा चाय-पानी पीने से भी बचें।
– डॉ. प्रेम मित्तल, सीनियर फिजीशियन अलवर।

सोशल डिस्टेंसिंग जरुरी

नगर पालिका चुनाव के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग जरुर रखें। भीड़भाड़ इलाके में चेहरे से मास्क नहीं हटाएं तथा सेनेटाइजर का इस्तेमाल करते रहें। चुनाव प्रचार से लौटने के बाद नहाने व सेनेटाइज होने के बाद ही घरों में घुसें। बीमारी के जरा भी लक्षण नजर आने पर तुरंत चिकित्सकीय परामर्श व उपचार लें।
– डॉ. छबील कुमार, डिप्टी सीएमएचओ, अलवर।

Home / Alwar / राजस्थान में विधायक-मंत्री लगातार हो रहे कोरोना संक्रमित, फिर भी नगर पालिका चुनाव प्रचार में नेता और कार्यकर्ता भूले सोशल डिस्टेंसिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो