scriptPollution From Diwali : दिवाली के बाद प्रदूषण से अलवर की हालत हुई और भी खराब, देखें यह वीडियो विश्लेषण | Pollution Increase In Alwar After Diwali | Patrika News

Pollution From Diwali : दिवाली के बाद प्रदूषण से अलवर की हालत हुई और भी खराब, देखें यह वीडियो विश्लेषण

locationअलवरPublished: Nov 08, 2018 04:00:01 pm

Submitted by:

Hiren Joshi

https://www.patrika.com/alwar-news/ Polluti

Pollution Increase In Alwar After Diwali

Pollution From Diwali : दिवाली के बाद प्रदूषण से अलवर की हालत हुई और भी खराब, देखें यह वीडियो विश्लेषण

अलवर शहर पहले ही प्रदूषण की चपेट में आ चुका है, अब दिवाली के बाद प्रदूषण से शहर की हालत और भी खराब हो गई है। दिवाली के अगले दिन अलवर की अबोहवा में प्रदूषण साफ नजर आया। प्रदूषण के कारण शहर की विजिब्लिटी काफी कम हो गई। शहर से नजर आने वाला बाला किला दिवाली के अगले दिन नजर नहीं आ रहा है। आज अलवर शहर में पीएम 10 का स्तर 130 तक पहुंच गया। वहीं अलवर के ईटाराणा औधोगिक क्षेत्र में प्रदूषण का बढ़ा हुआ स्तर साफ नजर आया। अलवर जिले का भिवाड़ी पहले से ही प्रदूषण की समस्या से जूझ रहा है, पिछले वर्ष दिवाली के अगले दिन भिवाड़ी देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा था। दिवाली के अगले दिन भिवाड़ी में पीएम 10 का स्तर 325 पाया गया, वहीं पीएम 2.5 का स्तर भी सामान्य से तीन गुना अधिक पाया गया। अलवर में आज भी पटाखे जलाए जाएंगे, इससे प्रदूषण में और अधिक बढ़ोतरी की आशंका है। विशेषज्ञों के अनुसार आगामी दिनों में जब दिल्ली की ओर से चलने वाली हवाएंअलवर पहुंचेगी, तो यहां भी प्रदूषण में बढ़ोतरी होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो