scriptराजस्थान में यहां सुप्रीम कोर्ट के आदेश बेअसर, एनसीआर क्षेत्र में ईंट-भट्टों पर लगा रखी है रोक, लेकिन भट्टे उगल रहे हैं धुंआ | Pollution : Supreme Court Order On Brick kilns Shut Down IN NCR | Patrika News

राजस्थान में यहां सुप्रीम कोर्ट के आदेश बेअसर, एनसीआर क्षेत्र में ईंट-भट्टों पर लगा रखी है रोक, लेकिन भट्टे उगल रहे हैं धुंआ

locationअलवरPublished: Dec 10, 2019 06:14:54 pm

Submitted by:

Lubhavan

सुप्रीम कोर्ट ने एनसीआर में प्रदूषण को लेकर ईंट-भट्टों को बंद रखने का आदेश दिया है, लेकिन इसकी खुलेआम अवहेलना की जा रही है।

Pollution : Supreme Court Order On Brick kilns Shut Down IN NCR

राजस्थान में यहां सुप्रीम कोर्ट के आदेश बेअसर, एनसीआर क्षेत्र में ईंट-भट्टों पर लगा रखी है रोक, लेकिन भट्टे उगल रहे हैं धुंआ

अलवर. दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट काफी सख्त नजर आ रहा है। वहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश है कि दिल्ली एनसीआर में ईंट-भट्टे 18 दिसंबर तक बंद रखने के कड़े निर्देश हैं, लेकिन अलवर जिले में खुलेआम अवहेलना हो रही है। अलवर जिले के बहरोड़ कुण्ड सड़क मार्ग पर संचालित अनेक ईंट-भट्टे जहरीली धुंआ उगल रहे हंै।
बढ़ते प्रदूषण के चलते सुप्रीम कोर्ट ने 18 दिसंबर तक सभी ईंट-भट्टे बंद रखने के निर्देश दे रखे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिए थे कि यदि कोई ईंट-भट्टा संचालक 18 दिसंबर से पहले ईंट-भट्टे चलाता है तो प्रशासन उसके खिलाफ कार्रवाई करे, लेकिन माजरीकलां से मांढ़ण सड़क मार्ग पर कुछ ईंट-भट्टे धड़ल्ले से चल रहे हंै जिससे प्रदूषण हो रहा है।
जानकारी के अनुसार ईंट-भट्टे संचालक रात्रि व सुबह में ईंट-भट्टे चलाकर चिमनियों से काली जहरीला धुंआ उगला रहे हैं। नीमराणा उपखंड अधिकारी व नीमराणा तहसीलदार सहित प्रदूषण विभाग के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हंै । ग्रामीणों की मांग है कि प्रसाशन ईट भट्टो को बंद करवाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो