scriptअलवर में सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक रहेगी बिजली कटौती, तेज गर्मी में होगी परेशानी | Power Cut In Alwar From 8 Am To 1 Pm | Patrika News

अलवर में सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक रहेगी बिजली कटौती, तेज गर्मी में होगी परेशानी

locationअलवरPublished: Jun 15, 2019 10:03:34 am

Submitted by:

Hiren Joshi

अलवर में सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक बिजली कटौती है, ऐसे में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ेगी।

Power Cut In Alwar From 8 Am To 1 Pm

अलवर में सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक रहेगी बिजली कटौती, तेज गर्मी में होगी परेशानी

अलवर. आवश्यक रख रखाव एवं मरम्मत कार्य के चलते शनिवार को 220 केवी ग्रिड सब स्टेशन काली मोरी से निकलने वाली सभी 33 केवी व 11 केवी फीडरों की सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
विद्युत निगम के सहायक अभियंता एचटीएम ने बताया कि 220 केवी ग्रिड सब स्टेशन की मरम्मत के कारण पूरे अलवर शहर की विद्युत सप्लाई के साथ विजय मंदिर, नौरंगाबाद, नगलासेढू, चिरखाना, माधोगढ़, अकबरपुर एवं उमरैण सब स्टेशनों के सभी फीडरों व आसपास के क्षेत्र की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी।
गर्मी में होगी परेशानी

अलवर में तापमान 41 डिग्री है। गर्मी में सामान्य अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। अलवर में पहले से ही लोग पानी को लेकर परेशान हैं, ऊपर से 5 घंटे की कटौती के कारण पानी की किल्लत झेलनी पड़ सकती है। अलवर में 48 घंटे में एक बार पानी देने की व्यवस्था शुरु करने की बात कही गई थी, लेकिन धरातल पर नहीं उतर पाई, इस वजह से लोगों की परेशानी बरकरार है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो