scriptअलवर में प्री-मानसून बारिश ने दिया दगा, हुई मात्र 35 एमएम बारिश, किसानों की चिंता बढ़ी | Pre-Monsoon Rain In Alwar In 2019 | Patrika News

अलवर में प्री-मानसून बारिश ने दिया दगा, हुई मात्र 35 एमएम बारिश, किसानों की चिंता बढ़ी

locationअलवरPublished: Jul 02, 2019 04:18:34 pm

Submitted by:

Hiren Joshi

Pre-monsoon rain in alwar : अलवर में इस साल प्री-मानसून बारिश बेहद कम रही। इससे किसानों को निराशा झेलनी पड़ रही है।

Pre-Monsoon Rain In Alwar In 2019

अलवर में प्री-मानसून बारिश ने दिया दगा, हुई मात्र 35 एमएम बारिश, किसानों की चिंता बढ़ी

अलवर. Pre-monsoon rain in alwar : इस वर्ष अभी तक अलवर जिले में मानसून ( monsoon ) सक्रिय नहीं होने से किसान ही नहीं, बल्कि आमजन की चिंता भी बढ़ गई है। (
जिले की मुख्य नदिया भी सूखीं

जिले की मुख्य नदी साबी, रूपारेल, लड्वानाला भी पूरी तरह सूखी रही। इन नदियों में एक बंूद पानी नहीं दिखा।

जिले के ज्यादातर बांध सूखे

सिंचाई विभाग के जिले में 24 बांध है, इनमें से ज्यादातर बांधों में जून में एक बंूद भी पानी नहीं बचा। केवल सिलीसेढ़ झील में 12 फीट 8 इंच व मंगलसर बांध में 7 फीट 8 इंच पानी बचा था। इन बांधों में भी पानी की मात्रा अन्य सालों से कम है। जयसमंद, मानसरोवर, रामपुर, जय सागर, देवती, धमरेड, लक्ष्मणगढ़, बघेरीखुर्द, झिरोली, खानपुर, हरसौरा, जैतपुर, बावरिया, सिलीबेरी, बिगोता, तुसारी, निम्बाहेड़ी, ढकवासन, आमका, सारनखुर्द, बिटौली एवं समर सरोवर बांध जून में पूरी तरह रीते रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो