script5वीं का परीक्षा परिणाम 98.25 प्रतिशत के साथ प्रदेश में अलवर जिला छठें पायदान पर, उदयपुर रहा प्रथम | Primary Education Learning Level Assessment Class V Exam Result | Patrika News

5वीं का परीक्षा परिणाम 98.25 प्रतिशत के साथ प्रदेश में अलवर जिला छठें पायदान पर, उदयपुर रहा प्रथम

locationअलवरPublished: Jun 02, 2023 01:09:04 am

Submitted by:

Ramkaran Katariya

अलवर. प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन कक्षा पांचवीं के परीक्षा परिणाम गुरुवार को जारी कर दिया। जिसमें जिले के 77 हजार नौनिहालों ने सफलता हासिल की है। 5वीं का परीक्षा परिणाम 98.25 प्रतिशत रहा। साथ ही प्रदेश में अलवर जिला छठें पायदान पर और उदयपुर प्रथम स्थान पर रहा है।

Primary Education Learning Level Assessment Class V Exam Result

Primary Education Learning Level Assessment Class V Exam Result

अलवर. प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन कक्षा पांचवीं के परीक्षा परिणाम गुरुवार को जारी कर दिया। जिसमें जिले के 77 हजार नौनिहालों ने सफलता हासिल की है। 5वीं का परीक्षा परिणाम 98.25 प्रतिशत रहा। साथ ही प्रदेश में अलवर जिला छठें पायदान पर और उदयपुर प्रथम स्थान पर रहा है।
जिला डाइट प्रभारी सुबेसिंह यादव ने बताया कि अलवर जिले में कक्षा 5 का परीक्षा परिणाम 98.25 प्रतिशत के साथ प्रदेश में छठें पायदान पर रहा। वहीं परीक्षा परिणामों में उदयपुर ने प्रथम स्थान हासिल किया। छात्रों का परिणाम 98.08 प्रतिशत और छात्राओं का परिणाम 98.45 प्रतिशत रहा। आंकडों की बात की जाए तो परीक्षा में जिले के 78514 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिसमें 41534 छात्र और 36980 छात्रा उपस्थित थीं। परीक्षा में उपस्थित परीक्षार्थियों में से 77 हजार छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में सफलता हासिल की।
143 नौनिहाल हुए ग्रेस से पास, तो 1370 आए सप्लीमेन्ट्री

इन परीक्षा परिणामों में 143 छात्र-छात्रा ग्रेस के साथ उतीर्ण हुए। जिसमें 87 छात्र और 56 छात्रा शामिल हैं, वहीं 1370 बच्चें सप्लीमेन्ट्री रहे। जिसमें 795 छात्र और 575 छात्राएं हैं। वहीं 1 छात्र का परिणाम डाइट की ओर से रोका गया है। पूरक रहे छात्रों की विभाग की ओर से आगामी दिनों में परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो